मनोज बाजपेयी ने शेयर किया अपने कोरोना पॉजिटिव होने का अनुभव, बोले ''शुरुआती दिन काफी दर्दनाक थे''

4/11/2021 11:09:53 AM

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी बीते दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। हालांकि अब उन्होंने इस वायरस को मात दे दी है और पूरी तरह से ठीक हैं। लेकिन कोरोना से संक्रिमत होने का उनका वो दौर काफी भयावह रहा। हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज ने इस बात को लेकर खुलासा किया है। 

 

मनोज बाजपेयी ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि कोरोना संक्रमित होने के शुरुआती दिन काफी दर्दनाक थे और उनकी स्थिति बिगड़ रही थी। मैं  वेब सीरीज ‘डिस्पैच’ की शूटिंग कर रहा था, जब हम में से कईयों में यह लक्षण दिखाई दिए। यह एक कठिन सफर था। मेरा पूरा घर संक्रमित हो गया था। मैं और मेरी पत्नी में सभी लक्षण थे, जो हमारी 10 वर्षीय बेटी की रक्षा करते हुए काफी स्पष्ट थे। हमारी हालत बिगड़ रही थी, मुझे कहना होगा कि हम ठीक हो रहे हैं।' 

 


इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद घर में क्वारंटीन पीरियड बिताया। उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ शो और फिल्में देखीं यही एक कलाकार की जिंदगी है। हमारी बेटी को बहुत समय चाहिए था। ज्यादातर हम सभी अलग-अलग कमरों में रहते थे और दूर से ही संवाद करते थे। मेरी बेटी बहुत सारे खेल खेलना चाहती थी। वह चाहती थी कि हम ऑनलाइन क्लास के दौरान, होमवर्क करते समय उसके बगल में बैठें।'

 

 

बता दें कि पिछले महीने मनोज बाजपेयी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया था। वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘डिस्पैच’ की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन कोरोना होने के  बाद शूटिंग भी रोक दी गई थी।

Content Writer

suman prajapati