साउथ फिल्मों को लेकर मनोज बाजपेयी का बयान- ''आरआरआर'' और ''केजीएफ 2'' की सफलता से बॉलीवुड फिल्म निर्माता कांप गए हैं''

4/30/2022 10:16:26 AM

मुंबई.  इन दिनों चारों तरफ साउथ फिल्मों का बोलबाला है। 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। साउथ की हिंदी वर्जन की फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' की सफलता के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस पर रिएक्शन दिया है। अब एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

PunjabKesari
मनोज बाजपेयी ने कहा- 'केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, और पुष्पा: द राइज जैसी फिल्मों की सफलता से बॉलीवुड फिल्म निर्माता कांप गए हैं। महामारी के बाद साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म पुष्पा: द राइज ने दक्षिण की फिल्मों के वर्चस्व की शुरुआत की जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस फिल्म के बाद एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर आई जिसने एक हजार करोड़ के आंकड़े को पार किया।'

PunjabKesari
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा- 'यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 ने बॉलीवुड के वर्चस्व को हिला डाला है। दोनों फिल्मों को हिंदी वर्जन में काफी पसंद किया जिससे बॉलीवुड में हलचल मच गई है। साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड में कई लोगों को परेशान किया है। मेरे जैसे लोगों के बारे में एक मिनट के लिए भूल जाइए, साउथ की फिल्मों ने तो मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के मेनस्ट्रीम फिल्ममेकर्स को तक डरा दिया है।'

PunjabKesari
इसके अलावा मनोज बाजपेयी ने कहा- 'केजीएफ-2, आरआरआर फिल्मों की सफलता बॉलीवुड के लिए एक सबक है, जिसे उन्हें जल्द सीखने की जरूरत है। वो हर शॉट को इस तरह शूट करते हैं जैसे दुनिया का बेस्ट शॉट दे रहे हो क्योंकि वो अपने दर्शकों का सम्मान करते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News