फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हुए कोरोना संक्रमित, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

4/17/2021 10:11:32 AM

मुंबई. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री बुरी तरह से इसकी मार झेल रही है। अब बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मनीष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी है।

PunjabKesari
मनीष ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिस पर क्रॉस साइन बना हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए मनीष ने लिखा-'मैं कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन में रहूंगा। डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए सभी सुरक्षा निर्देशों का मैं पालन कर रहा हूं। कृपया सुरक्षित रहें अपना ख्याल रखें।' इस बात को सुनकर फैंस और स्टार्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें मनीष मल्होत्रा के अलावा अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, गोविंदा, कैटरीना कैफ,रणबीर कपूर सहित कई स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं लेकिन इन सभी स्टार्स ने कोरोना को मात दे दी है। सभी ठीक हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Related News

Recommended News