3000 घंटों में बनकर तैयार हुई आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी ड्रेस, चोली में थी सोने-चांदी की कढ़ाई
4/17/2022 11:40:13 AM

मुंबई: बाॅलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर क्रेज अभी तक लोगों के बीच है। शादी में शामिल हुए तमाम गेस्ट अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कपल की शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। शनिवार को आलिया ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थी जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुईं थीं।
मेहंदी सेरेमनी में आलिया ने फूशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने हैवी कुंदन और एम्रेल्ड जूलरी कैरी की थी। हेयरस्टाइल की बात करें तो आलिया ने बालों को पीछे की ओर बांधकर लुक को कम्प्लीट किया था।
आलिया ने मेहंदी सेरेमनी के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लंहगा चुना था। जैसे ही आलिया ने अपनी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की फैंस उनके लुक के दीवाने हो गए हैं। वहीं अब डिजाइनर ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लहंगे की पूरी डिटेलिंग शेयर की है।
इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि आलिया भट्ट के इस लहंगे को तैयान करने में पूरे तीन हजार घंटे यानी 125 दिन लगे थे।180 तरह का पैचवर्क हुआ है और महिलाओं ने इसे तीन और छह तार को एक साथ जोड़कर बनाया।
मनीष मल्होत्रा ने लहंगे के बारे में बात करते हुए लिखा-'आलिया भट्ट का यह लहंगा योग्यता और विश्वास का प्रतीक है।यह किसी खजाने से कम नहीं है। खूबसूरत आलिया भट्ट ने अपने मेहंदी सेरेमनी आउटफिट को पर्सनलाइज करवाया था। करीब 180 तरह के पैचवर्क से बने इस लहंगे को काफी मोमेंटस ओकेजन के लिए तैयार किया गया। आलिया के लिए यह लहंगा बेहद ही खास रहा।'
उन्होंने आगे लिखा-'आलिया के इस लहंगे में काफी कस्टमाइज्ड टच दिया गया है जो उनकी जर्नी और मेमोरीज का चिरण करता है। चिकनकारी और कश्मीरी धागे से काम हुआ है। इसे बनाने में करीब तीन हजार घंटे लगे। फूशिया कलर का लहंगा तैयार किया गया और चोली में असली गोल्ड और सिल्वर नक्शी और कोरा फूलों का इस्तेमाल किया गया।कच का गोल्ड मेटल इस्तेमाल हुआ।
पैच को एक साथ इकट्ठा किया गया और क्रॉस स्टिच की मदद से इसमें तीन और छह तार मिलाकर डिजाइन दिया गया। किनारी गोल्ड जरी की तैयार की गई हाथ से बने इस सिल्क लहंगे पर बनारसी ब्रोकेड, बांधनी, कच्चा रेशम नॉट्स दिए गए।कुछ किनारी आलिया के पुराने आउटफिट्स से ली गईं और कुछ अपने आर्काइव्ज (पुराने आउटफिट्स) से निकालीं। हर लव स्टोरी अपने आप में यूनिक होती है। आलिया की स्टाइलिंग एमी ने की है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका : कोविड-19 टीका नहीं लगवाने की वजह से हजारों सैनिकों पर लटक रही बर्खास्तगी की तलवार

आज का दिन सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

HPSSC ने घोषित किया विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम, जानें पूरी डिटेल

FATF से बचने के लिए पाक की नई चाल, मुंबई हमले के मास्टर माइंड मीर को सुनाई 15 साल जेल की सजा