रिलीज हुआ ''मणिकर्णिका'' का दूसरा गाना, दिखी लक्ष्मीबाई के बचपन की झलकियां

1/16/2019 10:40:31 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का दूसरा गाना 'भारत' रिलीज हो गया है। इसे आउटडोर लोकेशन पर बेहद खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। इस गीत के बोल हैं "देश से है प्यार तो हर पल ये कहना चाहिए, मैं रहूं या न रहूं भारत ये रहना चाहिए।" इस गाने को संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है। वहीं बोल प्रसून जोशी के हैं। बता दें कि ये फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधार‍ित है। गाने में लक्ष्मीबाई के बचपन को भी दिखाया गया है।

 


फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के रोल में नजर आएंगी। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का पहला गाना विजयी भव रिलीज किया जा चुका है। बॉक्स ऑफिस पर मणिकर्णिका की बाल साहब ठाकरे की बायोपिक मूवी 'ठाकरे' से टक्कर होगी।

 

 

एक इंटरव्यू में कंगना से इस क्लैश के बारे में सवाल किया गया था। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा-  "ऐसा कुछ नहीं है। हमें न तो किसी ने फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया और न ही हम किसी भी तरह का दबाव महसूस कर रहे हैं।''

 

Konika