''ऐसी जगह काम नहीं करना जहां औरतों का सम्मान नहीं'' मंदाना करीमी ने छोड़ी इंडस्ट्री,''बिग बॉस 16'' में साजिद खान की एंट्री के बाद लिया फैसला

10/6/2022 12:01:54 PM

मुंबई: जब से फिल्ममेकर साजिद खान ने बिग बॉस 16 में एंट्री की है तब से ही वे चर्चा में हैं। फिल्म निर्माता पर #MeToo का आरोप सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि कई महिलाओं ने लगाया है। ऐसे में साजिद को रियालिटी शो में एंट्री देना लोगों को रास नहीं आया। आम जनता ही नहीं बी-टाउन के भी कई स्टार्स भी मेकर्स, सलमान खान पर अपनी भड़ास निकालते नजर आए।

वहीं अब एक्ट्रेस और 'बिग बाॅस 9' फेम मंदाना करीमी ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया। मंदाना करीमी ने तो विरोध में बॉलीवुड तक छोड़ने का ऐलान कर दिया। दरअसल, मंदाना उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने साजिद खान पर मीटू का आरोप लगाया था। ऐसे में साजिद को इतने बड़े रियालिटी शो में देखकर मंदाना आग बबूला हो गईं। उन्होंने कहा कि वह ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहती जहां औरतों का सम्मान नहीं होता। 

एक इंटरव्यू के दौरान मंदाना ने कहा-'सच कहूं तो मैं उसे फिर से सुर्खियों में देखकर हैरान नहीं हूं। लोगों के लिए यह हो गया है कि अगर मुझे प्रॉफिट हो रहा है और पैसा कमा रही हूं मैं तो अच्छा है। मेरी यही लाइफ है। यह इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी की मां है, बॉयफ्रेंड है, गर्लफ्रेंड है या फिर पति है। ऐसा देखा जा रहा है कि तुम मेरी पीठ पर चाकू मारोगे मैं तुम्हारी पीठ पर चाकू मारूंगा।'

एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे दुख हुआ। मैंने पिछले सात महीनों से काम नहीं किया। मैं किसी ऑडिशन के लिए भी नहीं गई। मैं बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती। मैं ऐसी इंडस्ट्री से नहीं जुड़ना चाहती जहां महिलाओं का सम्मान न हो।'

सिर्फ मंदाना करीमी ने ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी साजिद खान की एंट्री पर सवाल खड़े किए। उन्होंने साजिद को सपोर्ट करने पर शहनाज गिल को भी लताड़ा। उर्फी का कहना है कि आखिर शहनाज गिल जैसे समझदार लोग इन्हें क्यों सपोर्ट कर रहे हैं? उर्फी जावेद ने लिखा- ऐसा नहीं है कि मुझे इस साल बिग बॉस से ऑफर मिला लेकिन अगर मुझे मिलता तो मैं इसके लिए मना ही करती। क्या हम सभी सेक्सुअल प्रिडेटर को बुलाना बंद करेंगे। मैं ये सोच भी नहीं सकती कि उन लड़कियों पर रोजाना उसे टीवी पर देखकर क्या गुजर रही होगी जिन्हें हैरेस किया गया था।

Content Writer

Smita Sharma