ममता बनर्जी पर बनी फिल्म पर सकंट, ट्रेलर हटाने का आदेश

4/25/2019 1:10:10 AM

मुंबईः आजकल बॉलीवुड जगत में बॉयोपिक का दौर चल रहा है। बड़े बड़े दिग्गजों पर बॉयोपिक का काम ज़ोरो पर चल रहा है। भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डा.मनमोहन सिंह और भारत के मौजूदा पीएम मोदी पर भी बनी बॉयोपिक पर काफी विवाद पैदा हुआ। अब एक और बॉयोपिक है जिसे लेकर विवाद होता दिख रहा है। चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जीवन पर बनी फिल्म ‘बाघिनी: बंगाल टाइग्रेस' के ट्रेलर पर रोक लगाने का आदेश दिया है। 

चुनाव आयोग का इस आदेश से फिल्म के निर्माता के लिए एक बड़ा झटका है। इस संबंध में बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘यह सब क्या बकवास फैलाया जा रहा है। मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना-देना नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी व्यक्ति ने किसी कहानी की तलाश कर उस पर फिल्म बनाई है तो यह उसका मामला है। इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। कृपा कर झूठ फैलाकर मुझे मानहानि का मुकदमा करने के लिए मजबूर न करें।''       


 

Pawan Insha