यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम एक्टर विजय बाबू गिरफ्तार, 3 जुलाई तक पूछताछ कर सकती है पुलिस
6/27/2022 2:53:25 PM

मुंबई: मलयालम एक्टर विजय बाबू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि यौन उत्पीड़न मामले में विजय बाबू को अरेस्ट कर लिया गया है। विजय बाबू
पर अप्रैल, 2022 में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। अब जब वह एर्नाकुलम पुलिस के सामने पेश हुए तो उन्हें सोमवार 27 जून को कोच्चि से गिरफ्तार कर लिया गया।
3 जुलाई तक होगी पूछताछ
खबर ये भी है कि इस पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम को सोमवार 3 जुलाई तक ही सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विजय बाबू से पूछताछ करने की परमिशन मिली है।
महिला ने 22 अप्रैल को उन पर यौन शोषण और रेप जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। पीड़ता ने एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस थाने में जाकर एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
विजय बाबू पर एक महिला ने ना केवल यौन उत्पीड़न का आरोप बल्कि फेसबुक लाइव के माध्यम से उसकी पहचान उजागर करने का आरोप लगा था। इस मामले में एक्टर पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता की पहचान उजागर करने को लेकर भी एक और मामला दर्ज किया गया था। इस शिकायत के बाद पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।
वहीं विजय बाबू ने फेसबुक लाइव में इस मामले पर चुप्पी तोड़ी थी। और खुद को बेकसूर बताया था। साथ ही महिला पर मानहानि का केस करने की भी बात कही थी। इतना ही नहीं विजय बाबू ने भी अग्रिम जमानत के लिए केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी जिसके बाद उनको कोर्ट की तरफ से मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन अब उनको पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

चार राज्यों के चुनाव नतीजे पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल 'समाधान' की जरूरत