वरुण धवन संग एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं मलाइका, टैंक टॉप में 48 की हसीना ने ढाया कहर
11/29/2021 11:19:17 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बी-टाउन की सबसे फिट और बोल्ड हसीनाओं में से एक हैं। मलाइका अपने अल्ट्रा-ग्लैम लुक से हमेशा ही सुर्खियां बटोरती हैं। हर बार वह अपने ड्रॉप-डेड लुक्स से लोगों के दिलों पर छुरियां चलता है।
चाहे नाॅर्मल आउटिंग हो या रेड कार्पेट पर उतरना हुआ मल्ला हमेशा ही कूल एंड स्टाइलिश आउटफिट चुनती हैं। हाल ही में मलाइका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।
इस दौरान मलाइका के साथ बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन भी नजर आए। एयरपोर्ट पर मलाइका वरुण धवन के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं।
लुक की बात करें तो मल्ला ब्लैक टैंक टॉप के साथ मैचिंग लेगिंग्स बेहद कूल एंड स्टाइलिश लगीं।
उन्होंने इसके साथ जैकेट कैरी किया है। लाइट मेकअप, हाई बन मलाइका के एयरपोर्ट लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं वरुण ब्लू हुडी के साथ मैचिंग ट्रैक पैंट पहने कूल दिखे।
इस दौरान वरुण ने एक बैगपैक कैरी किया है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दोनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। वरुण और मल्ला की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं।
काम की बात करें तो मलाइका इन दिनों इंडियांज बेस्ट डांसर 2 में जज की भूमिका निभा रही हैं। शो में उनके साथ गीता कपूर और टेरिंस लूईस हैं। इसके अलावा वह 'सुपर मॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2' में नजर आ रही हैं। इस शो में एक्ट्रेस मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति