कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बढ़ गया था मलाइका का वजन, दर्द बयान करते हुए बोली- शारीरिक रूप से पूरी तरह टूट गई थी

5/31/2021 3:10:49 PM

मुंबई. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 5 सितंबर 2020 में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। कोरोना के दौरान एक्ट्रेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस का वजन भी काफी बढ़ गया था। हालांकि कड़ी मेहनत से मलाइका ने फिर अपना पुराना अवतार पा लिया है। हाल ही में मलाइका ने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर कर अपना दर्द बयान किया है।


मलाइका ने तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। जिसमें मलाइका का बढ़ा हुआ वजन और फिर फिट बॉडी नजर आ रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा- 'आप बहुत खुशकिस्मत हैं', 'आपके लिए बहुत आसान रहा होगा'। जी हां, मैं जीवन में कई चीजों के लिए आभारी हूं। लेकिन इसमें किस्मत का बहुत छोटा रोल होता है। और आसान? ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। मैं 5 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव हुई और यह बहुत बुरा था। जो भी कोविड रिकवरी को आसान कहता है वह या तो खुशकिस्मती से बहुत अच्छी इम्यूनिटी वाला है या फिर कोविड के संघर्षों से वाकिफ नहीं। मैं इससे गुजरी हूं और यह बिल्कुल भी आसान नहीं था।' 



मलाइका ने आगे लिखा- 'कोरोना ने शारीरिक रूप से मुझे तोड़कर रख दिया था। दो कदम चलना बेहद मुश्किल काम लगता था। उठना, बस अपने बिस्तर से उठना या खिड़की पर खड़े होना एक जर्नी जैसा था। मेरा वजन बढ़ गया था और कमजोर महसूस कर हो रहा था। मेरा स्टैमिना खत्म हो गया था। मैं अपने परिवार और बाकी चीजों से दूर थी। और न जाने ऐसी ही कितनी तकलीफें। आखिरकार 26 सितंबर को मेरा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। पर कमजोरी तब भी थी। मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि मेरा दिमाग जिस तरह से फील कर रहा है, बॉडी उस हिसाब से सपॉर्ट नहीं कर रही थी। मुझे डर लग रहा थ कि मैं फिर से अपनी ताकत नहीं पा सकूंगी। मैं सोच रही थी क्या 24 घंटों में मैं एक ऐक्टिविटी भी पूरी कर पाऊंगी? 


इसके अलावा मलाइका ने लिखा- 'मेरा पहला वर्कआउट बहुत ही मुश्किल था। मैं कुछ भी ढंग से नहीं कर पाई। टूट गई थी। लेकिन दूसरे दिन मैं फिर से उठी और खुद से कहा कि मैं अपनेआप को बनाऊंगी। और फिर तीसरा दिन आया, फिर चौथा और सब होता चला गया। कोविड नेगेटिव आए मुझे 32 हफ्ते गुजर चुके हैं और अब फाइनली मैंने खुद को महसूस करना शुरू कियाा है। अब मैं उसी तरह वर्कआउट कर पाती हूं जैसा कोविड पॉजिटिव होने से पहले करती थी। मैं ढंग से सांस ले पा रही हूं और फिजिकली, मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग फील करती हूं।'

Content Writer

Parminder Kaur