Lockdown 3.0: शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ देख भड़के स्टार्स, कपिल शर्मा बोले-'शराब से ही कोरोनो

5/5/2020 9:33:38 AM

मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने देश में 17 मई तक लाॅकडाउन कर दिया है। वहीं ग्रीन जोन वाले कई इलाकों में दुकानें खोलने की भी छूट हैं। वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश में भी कुछ चुनिंदा जगहों पर शराब की दुकानें खुलीं, लेकिन यहां उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। इन दुकानों के खुलने के बादसभी नियम तार-तार हो गए। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को कई स्थानों पर बल प्रयोग करना पड़ा। स्थिति खराब होती देख कुछ घंटों बाद ही कई दुकानों को बंद कराना पड़ा। शराब की ब्रिकी के लिए ऐसी भगदड़ देखकर कई स्टार्स ने नाराजगी जाहिर की है।

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा

बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इस फैसले पर गुस्सा जाहिर करते हुए इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा-'मुझे समझ नहीं आता ऐसी क्या जल्दी थी जो शराब की दुकान खोली गयी और ये कोई जरूरत का सामान भी नहीं  ये बहुत ही खराब आइडिया है। इससे घरेलू हिंसा, बच्चों के प्रति हिंसा और माहौल ही खराब होगा।'

PunjabKesari


कपिल शर्मा 


कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शराब के लिए लोगों की ऐसी मारामारी पर गुस्सा जताया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा-'यह लो सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी। बेवकूफ लोग। शराब से ही कोरोनो को मारेंगे ये।'

 

करण वाही

एक्टर करण वाही ने ट्वीट करते हुए लिखा-'सरकार से अनुरोध है कि कृपया इन शराब की दुकानों को बंद करें क्योंकि यह लोगों के लिए वास्तविक रूप से खतरनाक है और विशेष रूप से उनकी निगरानी करने वाली पुलिस के लिए है। अगर जरूरत पड़ी तो होम डिलीवरी की सेवाएं शुरू की जा सकती हैं लेकिन यह वास्तव में बुरा है।'

PunjabKesari


बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन 3.0 सोमवार से लागू हो गया। इस बीच गृह मंत्रायल ने देश के कई शहरों में शराब की बिक्री की इजाजत दी गई है। साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी थी लेकिन पहले ही दिन देश के तमाम शराब के ठेके पर इसकी जमकर धज्जियां उठाई गईं। लेकिन कई इलाकों में तो भगदड़ तक मच गई। वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। अब तक 46437 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वहीं इस वायरस से 1566 लोग अपनी जान गना चुके हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News