यह बच्‍चा है विश्‍व में सबसे अनूठा, दंग कर देगा इस 7 साल के बच्चे का कारनामा!

12/17/2016 12:57:10 AM

मुंबई- आज कल के बच्चे सिर्फ पढ़ने लिखने या सिर्फ मस्ती तक ही अपने आप को बंधे नहीं रखते बल्कि ये सब बच्चे वो सब भी करनामे कर जाते हैं जो बड़े- बड़े भी करने से पहले कई दफा सोचे है। खास बात यह है कि ऐसा ही एक कारनामा असम के शिवसागर जिले की साढे़ सात साल की जलपरी कश्मीरी चौधरी ने कर दिखाया है। जलपरी कश्मीरी चौधरी का नाम 7 घंटे 59 मिनट तक लगातार तैरने के चलते इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। पुराना रिकॉर्ड छह घंटे 32 मिन्ट का था जोकि खुशी परमार के नाम पर दर्ज था। कश्मीरी ने यह रिकॉर्ड जिले में स्थित जयसागर तालाब में तैरकर बनाया। रविवार सुबह 6: 45 पर उन्होंने तैरना शुरू किया औऱ दोपहर 2: 45 मिन्ट पर तैरना बंद कर दिया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के पर्यवेक्षक के रूप में मनमोहन रावत और जोरहाट के अभिजीत बरुवा वह मौजूद थे। कश्मीरी चौधरी ने 4 साल की उम्र में ही तैरना शुरू कर दिया था । और इस अभियान को जीतने के लिए वह दिन रात प्रैक्टिस करती थी।