इंटरनेट पर छाया माहिरा शर्मा का Tom Boy लुक, तस्वीरों पर फैंस ने लुटाया खूब प्यार
5/18/2021 2:57:41 PM

मुंबई: एक्ट्रेस और 'बिग बाॅस 13' फेम माहिरा शर्मा अपने स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वेस्टर्न हो या इंडियन परिणीति दोनों लुक्स में बिंदास दिखती हैं। हाल ही में एक बार फिर माहिरा की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।
इन तस्वीरों में माहिरा ऑल ब्लैक लुक में दिख रही हैं। मिनिमल मेकअप, पिंक बल्श और न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रही है।। तस्वीरों में वह अफने सिर पर रूमाल बांधे दिख रही हैं।
इसके साथ ही वह स्वैग भरे अंदाज में सोनू की चेन को मुंह के पास रख पोज दे रही हैं। उनके इस लुक को देख ये कहना गलत वहीं है कि वह अपनी इन तस्वीरों में एक दम Tom Boy लुक दे रही हैं। कैमरे के सामने पोज दे रही माहिरा का स्वैग देखते ही बन रहा है। फैंस माहिरा की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
काम की बात करें तो माहिरा शर्मा कई पंजाबी साॅन्ग में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा माहिरा कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। हालांकि माहिरा को बिग बॉस से काफी फेम मिला। बिग बाॅस से निकलने बाद वह अब तक 'बारिश', 'रिंग', 'रंग लग्या','हैशटैग लव सोनिया' जैसे साॅन्ग में काम कर चुकी है। इन साॅन्ग्स में माहिरा के साथ उनके दोस्त और 'बिग बाॅस 13' के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा है। इसके अलावा माहिरा इन दिनों कई प्रोजैक्ट्स में बिजी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर