फर्जी दादा साहेब फाल्के अवार्ड विवाद पर माहिरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'ये बेबुनियाद और असत्य आरोप'

2/25/2020 9:28:34 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हैं। हाल ही में माहिरा पर दादा साहब फाल्के पुरस्कार का नकली सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगा। दरअसल,  माहिरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके साथ ही उन्होंने ने अपने चाहने वालों को बताया कि उन्हें 'मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13' के लिए मैं सन्मानित हुई हूं।

PunjabKesari

इसके बाद सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा की ये तस्वीर वायरल होने लगी और दादा साहेब फाल्के की टीम को ये बात पता चली तो उन्होंने ने सर्टिफिकेट को झूठा बताया और कानूनी करवाई करने के संकेत दिया। सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई बाते होने लगी लेकिन उन्होंने के इसको लेकर किसी तरह की कोई सफाई नहीं दी। लेकिन अब बढ़ते विवाद को देख माहिरा फेक अवार्ड सर्टिफिकेट को लेकर खुलासा किया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Okay so the world has been talking about it since last night, here is my reply which is 100 percent true and honest..@premalmehtaofficial

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة 💫 (@officialmahirasharma) on Feb 24, 2020 at 4:08am PST

माहिरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया- 'मेरे खिलाफ जिस तरह के आरोप लग रहे हैं इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है ये बेबुनियाद और असत्य आरोप है।'

PunjabKesari

बता दें दादा साहब फाल्के पुरस्कार टीम ने आधिकारिक तौर पर माहिरा के बारे में बता करते हुए कहा था- 'टीम मेंबर ने एक्ट्रेस माहिर शर्मा को किसी तरह का कोई सर्ट‍िफिकेट नहीं दिया है। उन्होंने ने फेक सर्टिफिकेट बनाकर अपने फैंस को गुमराह किया है। माहिरा की इस हरकत पर दादा साहब फाल्के पुरस्कार टीम ने उन्हें माफी मांगने को कहा।

 

View this post on Instagram

DPIFF OFFICIAL STATEMENT Our offical statement on @officialmahirasharma for forging the prestigious certificate of Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2020 ` #mahirasharma #biggboss #biggboss13 #dpiff #dpiff2020 #viralbhayani #manavmanglani @amar_ujala @abpnewstv @pinkvilla @rvcjinsta @spotboye_in @laughingcolours @dailyhuntapp @dainikbhaskar_

A post shared by DADASAHEB PHALKE AWARDS -DPIFF (@dpiff_official) on

टीम ने आगे बताया-'माहिर ने जिस तरह से गलत पीआर एक्ट‍िविटीज की है इसके लिए हमारी टीम उनको दो दिन का वक्त देंगी। वह अपनी गलती को सार्वजनिक तौर पर कबूल करें और माफी मांगे, नहीं तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  
 

 

View this post on Instagram

Ms. Mahira, We hereby present the required facts on the matter. We further await for your apology as we dont want to drag this further and close it on a good note! @officialmahirasharma

A post shared by DADASAHEB PHALKE AWARDS -DPIFF (@dpiff_official) on


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News