महिमा चौधरी ने सुभाष घई पर लगाया धमकाने का आरोप, बोलीं-सिर्फ संजय दत्त-सलमान खान ने दिया मेरा साथ

8/12/2020 9:36:55 AM

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री इन दिनों इनसाइडर और आउटसाइड दो खेमे में बंट चुकी है। हर दूसरे दिन इसे लेकर नए-नए आरोप सुनने और देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड में पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर छा जाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर सुभाष घईको लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में कहा है कि अपनी फिल्म 'परदेस' के समय निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें बड़े पैमाने पर बुली किया था और काम को लेकर ढेर सारी पाबंदियां लगा दी थीं।

PunjabKesari

इस खुलासे पर हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि महिमा ने सुभाष घई की ही फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं ऐसे में महिमा चौधरी ने जो खुलासे किए हैं, वो वाकई शॉकिंग हैं। महिमा ने ये भी बताया कि मुश्किल वक्त में उनके साथ कुछ लोग खड़े रहे, जिनमें सलमान खान और संजय दत्त  जैसे सेलेब्रिटीज शामिल थे।

PunjabKesari

महिमा ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा- 'मुझे मिस्टर सुभाष घई ने बुली किया। वो मुझे कोर्ट तक लेकर भी गए और मेरा पहला शो भी कैंसिल करना चाहते थे। वो दौर बहुत ही तनावपूर्ण था। उन्होंने सभी प्रोड्यूसर्स को मैसेज भेज दिया कि मेरे साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए।'

 

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'अगर आप 1998 और 1999 के Trade Guide magazine का कोई इश्यू उठाकर देखें तो उन्होंने एड दिया था कि अगर किसी को मेरे साथ काम करना है तो पहले उनसे कॉन्टैक्ट करें नहीं तो ये कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होगा लेकिन मैंने ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था, जिसमें लिखा हो मुझे उनकी इजाजत लेनी होगी।'

PunjabKesari

सलमान-सजंय समेत इन लोगों ने दिया साथ

महिमा ने बताया कि उस दौर में सिर्फ चार बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ही उनके सपोर्ट में आए थे। उन्होंने कहा- 'सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी सिर्फ ये चार ही थे जो मेरे साथ खड़े रहे। डेविड धवन ने मुझसे कहा था कि उसे तुम्हें बुली मत करने दो, मजबूत रहो। इसके अलावा मुझे किसी का कॉल नहीं आया।' 

PunjabKesari

 

'सत्या' फिल्म से किया रिप्लेस 

महिमा ने ये भी बताया कि साल 1988 में आई फिल्म 'सत्या' में उन्हें बिना बताए डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने एक्ट्रेस उर्मिला मांतोड़कर से रिप्लेस कर दिया था। उनका कहना है कि 'ये मेरी दूसरी फिल्म होने वाली थी। मैंने साइन भी कर ली थी और मुझे बिना बताए रिप्लेस करके इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी।मुझे प्रेस से ये जानकारी मिली।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News