पति जय भानुशाली को टीवी पर देख माही ने खोला व्रत, नन्हीं तारा ने मां को पिलाया पानी

10/25/2021 1:01:08 PM

मुंबई: इस साल 24 अक्टूबर यानि रविवार को देशभर में सुहागिनों ने चांद देखने के बाद करवा चौथ का व्रत खोला। बी-टाउन एक्ट्रेसेस ने भी इस त्योहार को अपने पतियों संग खास अंदाज में सेलिब्रेट लेकिन कुछ हसीनाओं को अपने चांद ( पतियों) से दूर रहकर करवा चौथ का व्रत खोलना पड़ा। इस लिस्ट में एक्ट्रेस माही विज का नाम भी शामिल है। दरअसल, माही के पति यानि एक्टर जय भानुशाली इस समय बिग बॉस 15 के घर में हैं।

PunjabKesari

ऐसे में माही ने टीवी पर जय को देखा और बेटी तारा के हाथ से पानी और मिठाई खाकर अपना व्रत खोला। इस दौरान का वीडियो माही ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि माही पहले बालकनी से चांद को देखती हैं।

PunjabKesari

फिर पूजा की थाली और छननी लेकर टीवी के सामने आकर बिग बाॅस के घर में मौजूद पति के छन्नी से दीदार करती हैं। इसके बाद वह तारा को पानी की गिलास देती हैं और उसके हाथ से पानी पीती हैं। पानी पीने के बाद वह तारा के हाथ से मिठाई खाती हैं।

PunjabKesari

 हाथों में मेहंदी, कानों में झूमके, लाल रंग के सूट में माही बेहद खूबसूरत नजर आईं।

PunjabKesari

उन्होंने पति जय की लंबी आयु के लिए इस व्रत को पूरे रीति-रिवाज से पूरा किया। माही का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Mahhi ❤️tara❤️khushi❤️rajveer (@mahhivij)

माही के अलावा टीवी के कई स्टार्स ने करवा चौथ का व्रत रखा था। दिशा परमार ने भी वीड‍ियो कॉल के जर‍िए पति राहुल वैद्य को देख व्रत खोला। शादी के बाद कपल का ये पहला करवाचौथ था पर लेक‍िन काम की वजह से राहुल को घर से बाहर जाना पड़ा।दोनों ने वीड‍ियो कॉल के जर‍िए एक-दूसरे को देखकर इस त्यौहार का जश्न मनाया।  

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Related News

Recommended News