गाड़ी को टक्कर मार बीच सड़क पर माही विज से झगड़ा करने लगा शख्स, गाली-गलौच के बाद रेप की भी दी धमकी
5/8/2022 1:05:44 PM

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस माही विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी नन्हीं बेटी तारा संग खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। शनिवार देर रात माही ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट ने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, माही ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि एक एक शख्स ने बीच रास्ते में उन्हें रोककर न सिर्फ गाली गलौच की बल्कि रेप की धमकी भी दी। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
शेयर किए वीडियो की बात करें तो इसमें कोई दिखाई नहीं दे रहा है हालांकि एक गाड़ी की नंबर प्लेट दिखाई दे रही है और कुछ लोगों की आवाज आ रही है। वीडियो जल्दबाजी में बनाया लगता है क्योंकि वह काफी शेक कर रहा है।
This person banged my car got abusive and gave me rape threats his wife got aggressive and said chod de isko @MumbaiPolice help me find this guy who is threat to us pic.twitter.com/XtQbt1rFbd
— Mahhi vij (@VijMahhi) May 7, 2022
इस वीडियो को शेयर कर माही ने लिखा-'इस आदमी ने मेरी कार को टक्कर मारी और उसके बाद उसने गालीगलौच शुरू कर दी,मुझे रेप करने की धमकी दी। उसकी पत्नी भी आक्रोशित हो गई थी और फिर उसने उस शख्स को कहा कि छोड़ दे इसको।मुंबई पुलिस को टैग कर माही ने आगे कहा-प्लीज इस आदमी को ढूंढने में मेरी मदद कीजिए जिसने हमें धमकाया है।'
Please visit the nearest police station and lodge your Complaint.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 7, 2022
माही के ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस का भी जवाब आया है। ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस ने सजेस्ट किया कि वह अपने पास के पुलिस स्टेशन में जाएं और घटना की जानकारी देते हुए मामले की शिकायत करें।अब इस मामले की जांच के लिए वह अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर गईं या नहीं अभी इस मामले की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
काम की बात करें तो माही इन दिनों छोटे पर्दे से दूर अपने परिवार संग समय बिता रही हैं। बीते दिनों ही खबरें आईं थी कि वह वह बिग बॉस 16 का हिस्सा हो सकती हैं। इन खबरों पर माही ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था-अभी के लिए मैं न कह रही हूं। मैं अपनी बेटी को छोड़ना नहीं चाहती, वह अभी छोटी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राघव चड्ढा के रिश्ते को AAP Party ने भी दे दी क्लीन चिट ! लोग बोले- बधाई हो परिणीति बनने वाली है MLA

Recommended News

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न