कोरोना की चपेट में आए साउथ एक्टर महेश बाबू, कोविड संक्रमित स्वरा भास्कर बोलीं-डबल वैक्सीन ली,उम्मीद जल्द सब ठीक होगा

1/7/2022 8:24:45 AM

मुंबई: लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़े देश में तीसरी लहर के संकेत दे रहे हैं। आम जनता से लेकर कई बी-टाउन स्टार्स कोविड पॉजिटिव  हो गए हैं। कुछ अभी आइसोलेशन में हैं, तो कोई कोरोना को मात दे चुका है। हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू कोरोना की चपेट में आए। कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी  महेश बाबू सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट देने के साथ ही अपने फैंस से एक खास अपील भी की। 

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-' सभी जरूरी सावधानी बरतने के बाद मेरा कोविड-19 पॉजिटिव आया है. मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और साथ ही मैं मेडिकल गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं। मेरी उन सभी से टेस्ट कराने के लिए अपील है जो मेरे संपर्क में आए हैं।वैक्सीन न लेने वालों से मैं अपील करता हूं कि वह अपना वैक्सीनेशन जल्द से जल्द कराएं ताकि अस्पताल में जाने के रिस्क को कम कर सकें।'

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

 

आखिर में उन्होंने लिखा- 'कृपया कोविड के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।महेश बाबू  के दोस्त और फैंस इस पोस्ट को देखने के बाद उनके जल्द ठीक होने का कामना कर रहे हैं।'


बता दें कि महेश बाबू एक सप्ताह दुबई में बिताने के बाद हाल ही में लौटे थे. वह न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई गए थे। वहां से अपनी फैमिली के साथ लौटने के बाद सभी ने कोरोना टेस्ट कराया है, जिसमें महेश बाबू कोरोना पॉजिटिव आए हैं और उनकी फैमिली की रिपोर्ट आना बाकी हैं।

 

स्वरा भास्कर की रिपोर्ट भी आईं पाॅजिटिव

बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अब एक ट्वीट कर बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्वरा और उनका परिवार इस वक्त आइसोलेशन में हैं और सभी नियमों का पालन कर रहा है।

 

उन्होंने लिखा-'5 जनवरी 2022 से कोविड के लक्षण दिखने शुरू हुए। आरटी-पीसीआर टेस्ट ने इसकी पुष्टि की है। मैं और मेरा परिवार 5 जनवरी की शाम से आइसोलेशन में हैं और मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रही हूं। मैंने अपने कोविड होने के बारे में उन सभी को सूचित कर दिया है जिनसे मैं एक सप्ताह पहले मिली थी लेकिन अगर कोई मेरे कॉन्टैक्ट में आया है तो कृपया अपना टेस्ट करा लें। डबल मास्क पहनें और सभी सुरक्षित रहें।'

 

इस पोस्ट के साथ स्वरा ने कैप्शन में लिखा-हैलो कोविड, बस अभी मेरा आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट आया और टेस्ट पॉजिटिव है। खुद को आइसोलेशन में कर लिया है। बुखार, सिरदर्द और स्वाद की क्षमता खत्म होना जैसे लक्षण हैं। डबल वैक्सीन ली हुई है तो उम्मीद है जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। परिवार और घर पर रहने के लिए बहुत आभारी हूं। सभी सुरक्षित रहें।

Content Writer

Smita Sharma