कोरोना के खिलाफ जंग में हम सब साथ हैंः महेश बाबू ने बताया देश को बचाने का आसान तरीका, फ्रंटलाइन वर्कर्स का जताया आभार

5/2/2021 12:19:54 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. भारत देश में इन दिनों कोरोना वायरस को भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे संकट के समय में कोरोना वॉरियर्स हर संभव तरीके से लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं देश की सरकार के साथ-साथ सेलिब्रेटीज भी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी बीच साउथ स्टार महेश बाबू अपने फैंस के नाम एक संदेश लिखा है और इसके जरिए लोगों से हिम्मत रखने की गुजारिश की है। 

PunjabKesari


महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ''कोरोना वायरस की दूसरी लहर बुरी तरह तबाही मचा रही है। इंडिया इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करें। कुछ सरल से नियमों को अपनाकर आप अपने परिवार और देश को बचाने में मदद कर सकते हैं। मैं हमारे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को COVID -19 के खिलाफ लड़ाई का धन्यवाद करना चाहता हूं और आप सभी को सभी संसाधनों को इकट्ठा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, आपको प्यार और ताकत भेज रहे हैं। हम सब इसमें एक साथ है। कृपया मजबूत और सुरक्षित रहें।''


View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

बता दें महेश भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसके बाद महेश बाबू ने खुद को आइसोलेट कर लिया था।

PunjabKesari


काम की बात करें तो महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म सरकारू वारी पाटा है, जिसकी शूटिंग एक्टर ने कुछ दिनों पहले ही खत्म की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News