शिवरात्रि पर परिवार संग भोलेनाथ की भक्ति में डूबे कुणाल खेमू, नन्हें हाथों से कलश में दूध अभिषेक करती दिखी इनाया
3/1/2022 10:48:35 AM

मुंबई: 1 मार्च यानि आज पूरे देश में हिंदू धर्म के बड़े पर्व महाशिवरात्रि की धूम हैं।कश्मीरी पंडितों के लिए यह और भी खास है और वे इसे 'हेरथ' (Hearth) कहकर मनाते हैं। बी-टाउन में भी इस त्योहार की धूम है। बाॅलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने भी 'हेरथ' की शुभकामनाएं देते हुए महाशिवरात्रि के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सोहा अली खान के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में कुणाल खेमू शंख बजाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में सोहा अली खान कुणाल के पास बैठी नजर आ रही हैं और पीछे बेटी इनाया भी नजर आ रही है। इनाया कलश में दूध अभिषेक करती दिख रही हैं।
सोशल मीडिया पर इनाया के क्यूट अंदाज को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। सोहा का प्यार भरा रिएक्शन देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनके वीडियो को जमकर पसंद कर रहे है। इतना ही नहीं इस पोस्ट पर फैंस लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं साथ ही इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-'हेरथ मुबारक, आप सबको महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सभी के लिए शांति, खुशी, प्रेम और उज्जवल भविष्य की कामना। ओम नम: शिवाय।'
कश्मीरी पंडितों के इस महापर्व 'हेरथ' का मतलब है हररात्रि या शिवरात्रि।कहा जाता है कि कश्मीरी पंडित महाशिवरात्रि का पर्व पूरे 3 दिन मनाते हैं। इस दिन भगवान शिव को परिवार सहित घर पर स्थापित करते हैं और धूमधाम से उनकी पूजा की जाती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी