किसान आंदोलन पर स्टार्स के ट्वीट्स पर महाराष्ट्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पैटर्न और टाइमिंग सेम होने पर दिए जांच के आदेश

2/8/2021 5:46:50 PM

मुंबई. हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। रिहाना के ट्वीट करने के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स और खिलाड़ियों ने भी ट्वीट किए थे। पहले कोई भी कुछ नही बोल रहा था लेकिन रिहाना के बाद इन सब ने अपनी जुबान खोली। कई स्टार्स ने रिहाना के ट्वीट का समर्थन किया तो कई स्टार्स ने इसका विरोध किया। अब महाराष्ट्र सरकार इन सभी ट्वीट्स की जा करने जा रही है।


महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री देशमुख ने कहा- प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की ओर से इस मुद्दे की जांच करने के आग्रह आए हैं। 'रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन, लता, विराट सहित अन्य कई स्टार्स ने जो ट्वीट किए हैं उसमें पैटर्न और कई शब्द एक जैसे ही हैं। खास तौर पर सायना और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम हैं। इन सभी के ट्वीट का समय भी कई सवाल खड़े कर रहा है। इसलिए इसकी जांच की जाएगी। राज्य इंटेलिजेंस विभाग इसकी जांच करेगा।'


कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा- 'रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली समेत बड़े स्टार्स ने जो ट्वीट किए हैं। उनमें कई शब्द कॉमन है जैसे अमिकेबल। एक्टर सुनील शेट्टी ने तो अपने ट्वीट में मुंबई बीजेपी नेता हितेश जैन को टैग किया था। वहीं सायना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम है। इन सभी ट्वीट की टाइमिंग और पैटर्न को देख कर लग रहा है कि बीजेपी सरकार के दबाव में इन स्टार्स ने ट्वीट किए होंगे।'


इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा- सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर सहित इन सभी स्टार्स ने किसानों की मौत पर कुछ भी नहीं कहा। इतने दिनों तक यह सभी खामोश रहे लेकिन अचानक सब ट्वीट करने लगे हैं।


बता दें हॉलीवुड स्टार्स रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे। जिसके बाद अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सायना नेहवाल ने ट्वीट कर इन सभी के ट्वीट्स को एक प्रोपेगैंडा बताया और इसमें न फंसने की अपील की थी।

Content Writer

Parminder Kaur