''Frying Pan'' सीन रिक्रिएट:''खतरों के खिलाड़ी'' 11 में हुई विशाल आदित्य सिंह की पिटाई,तमतमाईं मधुरिमा बोलीं-''लोग भूलना चाह रहे हैं लेकिन आप....
7/20/2021 10:12:17 AM

मुंबई: एक्ट्रेस मधुरिमा तुली और एक्टर विशाल आदित्य सिंह के बीच के प्यार और तकरार के किस्से तो जग जाहिर हैं। बिग बॉस 13 के दौरान इनकी नोक-झोंक और प्यार के खूब चर्चे थे। शो में लड़ाई-झगड़ों के दौरान अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राइंग पैन से तब तक मारा था जब तक कि वह टूट नहीं गया। यह सीन काफी समय तक सुर्खियों में रहा था। वहीं अब एक बार इनका नाम सुर्खियों में है।
दरअसल, हाल ही में रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुल के बीच हुई लड़ाई के दौरान 'फ्राइंग पैन' सीन को रिक्रिएट किया। इस सीन को देखने के बाद मधुरिमा काफी भड़क गईं।
उन्होंने वीडियो शेयर कर चैनल पर अपनी भड़ास निकाली। इस वीडियो में वह कहती हैं-'डियर कलर्स चैनल! मैंने आपके साथ चंद्रकांता, 24 और बिग बॉस जैसे कई शोज किए हैं।
आपके साथ काम करने का मेरा एक अच्छा अनुभव रहा, लेकिन एक बात का मुझे बेहद अफसोस है कि आप बिग बॉस में हुए एक वाक्ये को सिर्फ अपनी टीआरपी के लिए खींचे जा रहे हैं। ऐसा करने से किसी का परिवार मानसिन रूप से कितना परेशान हो रहा है, यह आप नहीं समझ रहे। लोग भूलना चाह रहे हैं लेकिन आप उन्हें भूलने नहीं दे रहे हैं। उसी घर में चाय फेंकने से लेकर कपड़े फाड़ने और धक्का-मुक्की करने तक और भी कई चीजें हुई थीं।'
इसके आगे मुधरिमा ने शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का बिना नाम लिए उनपर तंज कसते हुए कहा-'कई लोग आपके चैनल पर होस्ट बन कर आ रहे हैं और इज्जत कमा के जा रहे हैं। किसी और के किस्से आप क्यों नहीं दिखाते। शायद मेरी फैन फॉलोइंग कम है इस वजह से आप सिर्फ मेरे साथ ऐसा करते हैं। यह बेहद अन्याय है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
CM आवास में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग

Recommended News

अनंत चतुर्दशी के दिन इस शुभ योग में करें बप्पा का विसर्जन, मनचाहा वरदान देंगे विघ्नहर्ता

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Anant Chaturdashi का व्रत देता है 14 साल तक शुभ फल, जानिए पूजा की विधि और महत्व

Pitru Paksha 2023 | इस दिन से हो रही है पितृपक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण विधि