अनुपम खेर की एक्टिंग एकडेमी पहुंची माधुरी दीक्षित, एक्टर को बताया आगे आने वाले स्टार्स के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा

12/17/2021 1:15:44 PM

मुंबई: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का रिश्ता कई दशकों पुराना है। दोनों ने ढेरों फिल्म्स साथ में की हैं और खास बात यह है कि उन दोनों को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है। इतना ही नहीं, कई फैंस उन्हें एक बार फिर साथ देखने के लिए इंतज़ार में हैं।

PunjabKesari

फैंस की इस इच्छा को और भी अधिक बढ़ाते हुए हाल ही में माधुरी ने अनुपम की एक्टिंग एकडेमी 'एक्टर प्रिपेयर्स' का दौरा किया जिसकी जानकारीअनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर दी। इसी के साथ साथ अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो माधुरी दीक्षित के एक्टिंग स्कूल में पहुंची। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से बातें कर रहे है और बातों ही बातों में वो एक दूसरे के साथ की गई कई बड़ी फिल्मों की यादों को ताजा किया।

PunjabKesari

 

इन्ही यादों की बातों के साथ माधुरी दीक्षित ये एक बड़ी बात कह दी की अनुपम खेर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आगे आने वाली पीढ़ी  के लिए एक प्रेरणा है और बहुत कुछ उन्होंने अनुपम खेर से अपनी एक्टिंग करियर में सीखा है। इसी के साथ माधुरी दीक्षित ने अनुपम खेर का शुक्रिया कर ये भी कहा कि की आज वो जिस मुकाम पर है उसमें अनुपम खेर  का एक बड़ा योगदान रहा है। 
 

PunjabKesari

अनुपम खेर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'आदरणीय माधुरी दीक्षितआपका हमारे स्कूल @actorprepares का दौरा करना बेहद आश्चर्यजनक रहा!! हम बहुत खुश हैं और बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं! हम दोनों ने मिलकर बेहतरीन काम किया। आपकी कृपा, गर्मजोशी, प्रशंसा और उदारता के लिए धन्यवाद! आशा है कि जल्द ही आपके साथ फिर से काम करूंगा!!'

 

इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो के माध्यम से भी माधुरी की न सिर्फ एक्टिंग की तारीफ की बल्कि ये भी बताया कि माधुरी एक कलाकार होने के नाते अपने ऊपर काफी काम भी करती है और जिस वजह से माधुरी आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से इतने लम्बे समय से जुड़ी हैम। अनुपम खेर ने माधुरी की तारीफ में ये भी कहा कि माधुरी बतौर एक कलाकार ते सभी ने परदे पर देखा है पर उन्होंने उस पर्दे तक पहुंचने के पीछे की माधुरी की मेहनत  को भी देखा है। इसके बाद माधुरी कहती हैं-'यहां आना मेरे लिए बहुत ही आश्चर्य से भरा हुआ है। हमने साथ में कई फिल्म्स की हैं। तेज़ाब, खेल, राम-लखन, परिंदा, हम आपके हैं कौन, बेटा, दिल, मोहरे जैसी ढेरों फिल्म्स करने के साथ ही हम आज भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और आज भी मेहनत कर रहे हैं।'

 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए माधुरी ने कहा-'अनुपम खेर आगे आने वाले एक्टर्स के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है कि आप नई जनरेशन के लिए बेहतरीन कलाकारों की सौगात दे रहे हैं। मुझे आपकी यह बात बहुत पसंद है। एक बात जो आपको सबसे अलग बनती है, वह यह है कि आप बहुत दयालु हैं और लम्बा समय एकेडमी को देते हैं।किसी को तराशना आसान बात नहीं है, क्योंकि मैं भी डांस विथ माधुरी में व्यस्त रहती हूँ, ताकि लर्नर्स को कुछ बेहतरीन दे सकूं।' 

PunjabKesari

अनुपम इस बात को पूरा करते हुए कहते हैं-जब भी आप किसी को कुछ सिखाते हैं, तो आपको उस दौरान बहुत कुछ सिखने को मिलता है और यह निश्चित तौर पर आपके काम आता है। अनुपम खेर और माधुरी दीक्षित ने साथ में कई बड़ी फिल्में की है जिसमें बेटा। तेजाब, हम आपके हैं कौन जैसी बड़ी फिल्में है जिन्हे लोगों ने काफी पसंद भी किया है और आज भी लोग इन फिल्मों को देखने के इच्छुक रहते है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News