फिल्म ''थानेदार'' के पूरे हुए 30 साल, माधुरी ने शेयर की फिल्म से जुड़ी तस्वीरें
12/11/2020 4:46:32 PM

मुंबई. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्म 'थानेदार' के 30 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म में संजय दत्त और जितेंद्र उनके को-स्टार थे। फिल्म के 30 साल पूरे पर माधुरी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की है।
माधुरी ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में एक्ट्रेस को-स्टार संजय दत्त और जितेंद्र के साथ नजर आ रही है। तीनों अपने-अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस रेड ड्रेस पहनी हुई है। वहीं संजय दत्त और जितेंद्र पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा-थानेदार के 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म से ही मुझे मेरे सबसे यादगार गानों में से एक तम्मा तम्मा मिला था। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म की बात करें तो ये 10 दिसंबर, 1990 को रिलीज हुई थी। राज एन सिप्पी ने फिल्म को डायरेक्ट किया था। फिल्म में संजय, माधुरी और जितेंद्र के अलावा जया प्रदा, दिलीप ताहिल, किरण कुमार, पेनटल, सतीश शाह, शरत सक्सेना और तेज सपरू जैसे स्टार्स ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
रिश्ता शर्मसार! किशोरी से चाचा अखिलेश ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

Recommended News

Chapra News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

CCTV ने बचाई महिला की जान! 6 लाख में पत्नी की हत्या की दी सुपारी, किलर ने पति को ही मारा डाला

UPI ट्रांजैक्शन नवंबर में 17.4 लाख करोड़ रुपए के नए हाई पर, FASTag से भी जमकर हुआ लेनदेन

शिक्षा विभाग में 84 सीनियर असिस्टैंट बने सुपरींटैंडैंट, पदोन्नति आदेश जारी