मां की परवरिश के कारण माधुरी दीक्षित को नहीं करना पड़ा जीवन में अंधेरे का सामना, बोलीं- ''जब मैं सफल एक्ट्रेस बन गई थी, तब भी मेरी मां मुझे डांटती थीं''

2/26/2022 6:33:40 PM

मुंबई. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने काम के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने 'द फेम गेम' वेब सीरीज से बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे इस चकाचौंध की दुनिया के पीछे कितना अंधेरा छिपा है, जो हम आम लोग देख नहीं पाते हैं। माधुरी ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान बताया कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें वास्तविक जीवन में कभी ऐसे अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ा, जिसकी वजह उनकी मां की परवरिश है। 

PunjabKesari
माधुरी ने कहा- 'जब मैंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और एक सफल एक्ट्रेस बन गई थी, तब भी मेरी मां 'स्नेहलता दीक्षित' मुझे डांटती थीं। अगर मैंने अपने कमरे को ठीक नहीं किया और वह बिखरा पड़ा है तब मुझे किसी नॉर्मल लड़की तरह अपनी मां की डांट सुननी पड़ती थी। मैं कुछ इस तरह बड़ी हुई हूं।' 

PunjabKesari
माधुरी ने आगे कहा- 'जब भी मैं स्टूडियो से घर जाती हूं तो वहीं अपना सबकुछ छोड़ कर जाती हूं। घर जाकर मैं एक नॉर्मल इंसान की तरह अपने बच्चों और पति का ख्याल रखती हूं। मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों एकदम अलग है और मैं इन्हें अलग ही रखती हूं। मैंने वास्तव में खुद को कभी नहीं खोया।'

PunjabKesari
इसके अलावा माधुरी ने कहा- 'मैं अपने काम को सिर्फ एक पेशे की तरह देखती हूं, जब भी मैं कैमरे के सामने होती हूं तब मैं अपने किरदार को निभाने के लिए कुछ भी कर सकती हूं। तब भी मुझे पता होता है कि मैं क्या कर रही हूं, मैं सिर्फ अपने किरदार के साथ न्याय कर रही होती हूं। लेकिन जब मैं कैमरे के सामने से हट जाती हूं तो मैं अपने ऑनस्क्रीन चरित्र से अलग हो जाती हूं।'

PunjabKesari
बता दें 'द फेम गेम' माधुरी की पहली वेब सीरीज है। इसे 'श्री राव' ने बनाया है। माधुरी के अलावा इसमें संजय कपूर, मानव कौल, मुस्कान जाफरी और लक्षवीर सरन भी हैं। यह वेब सीरीज 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News