करण जौहर ने चुराया टाइटल! मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर पेश किए ''सबूत''

11/24/2020 9:55:18 AM

मुंबई: डायरेक्टर मधुर भंडारकर और करण जौहर के बीच अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए टाइटल को लेकर हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पहले मधुर भंडारकर ने ट्विटर के जरिए करण जौहर से अपनी आने वाली वेब सीरीज 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का नाम बदलने की अपील की थी।

वहीं अब एक बार फिर मधुर भंडारकर ने करण जौहर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। डायरेक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'फिल्म गिल्ड ऑफ इंडिया' को लिखे गए IMPPA के पत्र को शेयर करते हुए करण पर टाइटल चोरी का आरोप लगाया है। सोमवार को मधुर भंडारकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (IMPPA) के फिल्म गिल्ड ऑफ इंडिया को लिखे गए पत्र पर मिले रिस्पॉन्स को शेयर कर करण जौहर से सवाल पूछा।

मधुर ने ट्वीट कर लिखा-'जब IMPPA ने फिल्म गिल्ड ऑफ इंडिया से पूछा कि क्या धर्मा मूवीज को 'बॉलीवुड वाइव्स' टाइटल दिया गया था? इस पर गिल्ड ने जवाब दिया कि उन्होंने इसे पहले ही खारिज कर दिया था। यह दर्शाता है कि धर्मा प्रोडक्शन ने हमारे टाइटल 'बॉलीवुड वाइव्स' को तोड़-मरोड़कर मिसयूज किया है।'

इससे पहले मधुर भंडारकर ने एक ट्वीट कर करण जौहर और अपूर्व मेहता पर टाइटल चोरी का आरोप लगाया था। मधुर ने लिखा था-'करण जौहर आपने और अपूर्व मेहता ने वेब के लिए मुझसे 'बॉलीवुड वाइव्स' टाइटल मांगा था। इसके लिए मैंने मना कर दिया था क्योंकि मेरे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यह नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है कि आपने इसे तोड़ मरोड़कर 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' करके इस्तेमाल कर लिया। प्लीज मेरा प्रोजेक्ट बर्बाद ना करें। मैं आपसे विनम्रता पूर्वक अपील करता हूं कि इसे बदल लीजिए।'

Smita Sharma