''मेड इन हेवन 2'' के एक्टर प्रवीण डबास ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैन बोला- आपका फिटनेस फॉलो कर मैंने शराब छोड़ दी
9/22/2021 3:32:06 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'खोसला का घोसला' के मशहूर एक्टर प्रवीण डबास अपनी शानदार एक्टिंग और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में है। इन दिनों अभिनेता अपनी अमेज़न प्राइम पर आने वाली सीरीज मेड इन हेवन सीज़न 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो Koo ऐप पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं।
अभिनेता वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल Koo पर बुधवार एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर प्रवीण डबास वर्कआउट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को Koo पर शेयर कर लिखा, लगे रहो #WORKOUTFROMHOME क्या आप लोगों ने वापस gym जाना शुरू किया ? वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। साथ कई उनके फैन्स उनके इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक फैन ने कहा उनके इस वीडियो वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘sir, आपसे काफ़ी inspire हुआ हूँ और मैंने शराब भी छोड़ दी है।"
बता दें की प्रवीण डबास की मूवी खोसला का घोसला को आज पूरे 15 साल हो गए है। ये एक कॉमेडी मूवी थी जिसमें अनुपम खेर, बोमन ईरानी , रणवीर शोरे, विनय पाठक तारा शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
वर्क फ्रंट पर बात करें तो प्रवीण डबास मेड इन हेवन सीजन 2 (Made In Heaven- 2 ) में कलकी कोएच्लिन,सोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर और जिम सर्भ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस सीजन को ज़ोया अख़्तर और रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है और सीजन की पटकथा लिखी है अलानकृता श्रीवास्तव ने। इसका दूसरा सीजन अगले साल 2 मार्च को अमेज़न प्राइम(Amazon prime ) पर लॉच किया जाएगा।