''क्या चाहती हो? तुम्हारा ''सिर भी तन से जुदा'' हो जाए!'' काली की डायरेक्टर को अयोध्या के महंत राजूदास की धमकी
7/6/2022 10:55:48 AM

मुंबई: डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की शॉर्ट फिल्म 'काली' का विवादित पोस्टर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। इस पोस्टर में हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते और हाथ में LGBTQ का झंडा हाथ में लिए नजर आ रही हैं। काली फिल्म के पोस्टर पर छिड़ा घमासान अब और बढ़ चला है।
आम जनता से लेकर स्टार्स और राजनेता इस पर बयान दे रहे हैं। वहीं अब अयोध्या की हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास फिल्म 'काली' के विवाद में कूद पडे़ हैं।
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई को धमकी भरे अंदाज में कह रहे हैं कि क्या वह चाहती हैं कि उनका भी सर तन से जुदा हो जाए क्या।
वीडियो में राजूदास ने कहा- 'सनातन धर्म संस्कृति और देवी देवताओं की मजाक उड़ाया जा रहा है। हम इस फिल्म पर बैन लगाने की गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हैं। इस फिल्म में देवी काली के किरदार के हाथ में सिगरेट दिखाई गई है।'
राजूदास लीना को संबोधित करते हुए कहते हैं- 'अभी जो हाल की घटना हो रही है... क्या चाहती हो, क्या आप भी चाहती हो कि सर तन से जुदा हो जाए। अभी आपने जो दुस्साहस किया है जो माफ भी किया जा सकता है लेकिन फिल्म रिलीज हो गई तो हम वह हालात पैदा कर देंगे कि आप संभाल नहीं पाओगी।'
महंत राजूदास हाल ही में नूपुर शर्मा के बयान पर उपजे विवाद और उसको सपोर्ट करने के बाद राजस्थान के उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या की ओर संकेत कर रहे थे। फिल्म काली की निर्माता लीना के खिलाफ मंगलवार को फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश में केस दर्ज हो गया है। यूपी पुलिस ने काली फिल्म पोस्टर के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मां काली के पोस्टर पर मचे इस विवाद पर लीना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्वीट करते हुए एक निडर कलाकार के तौर पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं एक ऐसी आवाज के साथ खड़ी रहना चाहती हूं जो आखिरी दम तक बिना किसी डर के बोलती हो। अगर कीमत मेरी जान है, तो मैं दे दूंगी।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

कहां हुई चूक, कौन है हार का जिम्मेदार, 5 दिसंबर को कांग्रेस की अहम बैठक

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक