लकी अली की जमीन पर किसी ने किया अवैध कब्जा, सिंगर ने कर्नाटक के DGP को लेटर लिखकर मांगी मदद

12/5/2022 2:06:10 PM

मुंबई. अपने गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सिंगर लकी अली इस समय मुसीबत में हैं। सिंगर ने अपनी इस परेशानी को फैंस के साथ शेयर भी किया है। लकी अली ने बताया कि मैंने पुलिस में भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब सिंगर ने सोशल मीडिया पर पूरा मामला रखा है, दरअसल लकी अली की बेंगलुरु वाली जमीन पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिसका सिंगर हल चाहते हैं।

PunjabKesari
लकी अली ने कर्नाटक के DGP को लेटर लिखकर कहा- 'सर, मेरा नाम मकसूद महमूद अली है। मैं दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन महमूद अली का बेटा हूं और लकी अली के नाम से जाना जाता हूं। मैं अभी काम की वजह से दुबई में हूं, इसलिए आपकी मदद की जरूरत है। दरअसल, मेरे फार्म में, जो कि एक ट्रस्ट प्रॉपर्टी है और केंचनहल्ली येलहंका में स्थित है। उस पर अवैध तरीके से बेंगलुरु के भू-माफिया सुधीर रेड्डी और मधु रेड्डी ने कब्जा कर लिया है। उसने अपनी पत्नी जो कि IAS अधिकारी है और नाम रोहिणी सिंधूरी है, उनकी मदद से ये किया है। रोहिणी अपने फायदे के लिए राज्य की सुविधाओं का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। वो लोग जबरन मेरे फार्म में घुस आए हैं और जरूरी दस्तावेज दिखाने से मना कर रहे हैं।'

लकी अली ने आगे लिखा- 'मेरे वकील ने इस बारे में मुझे जानकारी दी थी और बताया था कि ये पूरी तरह से अवैध है और उनके पास फार्म में आने के लिए कोई कोर्ट का ऑर्डर भी नहीं है। हम यहां जबकि 50 साल से रह रहे हैं। मैं दुबई से आते ही आपसे मिलना चाहता था लेकिन आप थे नहीं। हमने इसकी ACP को शिकायत कर दी है। मुझे अभी तक कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है। मेरा परिवार और छोटे बच्चे फार्म पर अकेले हैं। मुझे लोकल पुलिस से कोई मदद नहीं मिली है। वह उल्टा कब्जा करने वालों को सपोर्ट कर रहे हैं। सर मैं आपके दरख्वास्त करता हूं कि 7 दिसंबर को होने वाली सुनवाई के पहले आप इस अवैध गतिविधि को रोकें। कृपया हमारी मजज करें। मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था इसलिए मैं इसे पब्लिक में लेकर आया।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News