कोरोना से ठीक होते ही कानूनी पचड़े में फंसी कनिका कपूर, पुलिस ने घर पहुंचकर दिया नोटिस
4/28/2020 9:04:16 AM

मुंबई: सिगर कनिका कपूर ने कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस से जंग जीती है। वह अब अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। हालांकि कोरोना से जंग जीतने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। सोमवार को पुलिस टीम ने महानगर स्थित उनके शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में उन्हें नोटिस दिया, जिसके बाद से उन पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है।
जांच अधिकारी जेपी सिंह का कहना है कि30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेपी सिंह का कहना है कनिका पूरी तरह स्वस्थ हैं और जांच में सहयोग कर रही हैं। कनिका ने खुद ही नोटिस प्राप्त किया।
कनिका के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरें में डालने सहित आईपीसी की धारा 188,269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने लंदन से आने के बाद खुद को क्वारंटीन नहीं किया और मुंबई से लेकर लखनऊ और फिर कानपुर में पार्टी करती रहीं। कोरोना संक्रमित होने से उनके साथ ही अन्य लोगों की भी जांच का खतरा पैदा हो गया। हालांकिपार्टी में शामिल होने वाले कई लोगों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।
बता दें कि 17 मार्च को कनिका में कोरोना के लक्षण मिले थे जिसके बाद 19 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था। 20 मार्च को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वहीं अब कनिका पूरी तरह ठीक हो गई हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर इन 3 शुभ योगों में दान-पुण्य करने से होगी धन की प्राप्ति

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति