''ट्रॉफी डोंगरी आ गई'' जीत के बाद चमचमाती BMW में बैठ घर पहुंचे मुनव्वर फारूकी, हाथ में ट्राॅफी थाम रोड पर यूं मनाया जश्न
5/9/2022 9:36:34 AM

मुंबई: स्टैंडअप काॅमेडियन मुनव्वर फारूकी ने एक्ट्रेस कंगन रनौत के रियालिटी शो लॉक अप सीजन 1 की ट्राॅफी अपने नाम की। ट्राॅफी के अलावा मुनव्वर फारूकी को 20 लाख, मारुति एर्टिगा कार और इटली का ट्रिप इनाम में मिला। वहीं ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी अपने घर डोंगरी पहुंचे। वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।मुनव्वर फारूकी ने चमचमाती BMW से अपने घर डोंगरी में एंट्री की।
इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। 7 मई को हुए इस सीजन के ग्रैंड फिनाले से पहले मुनव्वर ने अपने चाहने वालों से वादा किया था कि 'ट्रॉफी तो डोंगरी ही आएगी।'और देखिए उन्होंने अपना किया हुआ वादा निभाया भी। लॉकअप की ट्रॉफी लेकर वह जब अपने घर पहुंचे तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सड़कों पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली, मानो किसी नेता की कोई रैली निकल रही हो।वीडियो में आप देख सकते हैं को उनकी गाड़ी के आगे पीछे लोगों का भारी हुजूम है। कोई पैदल तो कोई अपनी दो पहिया से मुनव्वर का नाम पुकार रहा है। इतना प्यार देख मुनव्वर अपने कार की छत से निकलकर हाथ में ट्रॉफी लहतारे हुए सभी को थैंक यू कहा।लोगों ने और चीयर करना शुरू कर दिया।
मुनव्वर के घर का भी वीडियो वायरल हुआ। यहां वह पलंग पर किसी करीबी महिला 9अब वह उनकी रिश्ते में कौन हैं इस बात की जानकारी नहीं है) के पास गले में हाथ डाले पलंग पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके परिवार के बाकी लोग भी गले मिलते हैं। खुशी के मौके पर मुनव्वर ने केक भी काटा।
इस जीत के बाद मुनव्वर की किस्मत बदल गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा किया जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी जल्द ही रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, तुषार कालिया, सृति झा, चेतना पांडे समेत अन्य के साथ रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी कुछ कंफर्म नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राघव चड्ढा के रिश्ते को AAP Party ने भी दे दी क्लीन चिट ! लोग बोले- बधाई हो परिणीति बनने वाली है MLA

Recommended News

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न