5 साल बाद टूटी लीना जुमानी की सगाई, बोलीं- कोरोना नहीं होता तो जल्द अपने लिए पार्टनर देखती

6/2/2021 11:43:20 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' फेम एक्ट्रेस लीना जुमानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। खबर है कि एक्ट्रेस ने सगाई के 5 बाद राहुल सचदेव संग अपना रिश्ता तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था, जिसकी वजह से कपल का ब्रेकअप हो गया है।


वैसे तो एक साल पहले ही दोनों के रास्ते अलग हो गए थे, लेकिन अब फाइनली एक्ट्रेस ने सगाई तोड़ दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप को कन्फर्म करते हुए लीना ने कहा, ‘हां, मैं और राहुल अब साथ नहीं हैं। साल 2014 में हमने सगाई की थी और शादी करना चाहते थे, लेकिन चीजें ठीक नहीं हुईं। मैं इस बारे में नहीं बताना चाहती कि क्या गलत हुआ हमारे बीच। मैं चाहती हूं कि वह जहां भी रहें खुश रहें।’


सगाई के बाद शादी के बीच लंबे गैप पर पूछने पर एक्ट्रेस ने बताया कि ये निर्भर करता है कि आपके पार्टनर के साथ कैसी इक्वेशन है। अगर सब ठीक है तो आप शादी क्यों नहीं करोगे? अगर चीजें ठीक नहीं है तो फिर कुछ अच्छा नहीं होगा।’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Leena Jumani (@leena_real)

दोबारा रिलेशनशिप के बारे में लीना ने कहा कि अभी उन्हें कोई जल्दी नहीं है। मेरे पैरेंट्स चाहते हैं कि मैं सैटल हो जाऊं, लेकिन मैं अभी अपना सिंगल स्पेस एंजॉय कर रही हूं। हम सभी अभी महामारी से परेशान हैं और अगर कोविड नहीं होता तो मैं जल्दी अपने लिए किसी को देखती।’
काम की बात करें तो लीना जुमानी को हाल ही में वेब सीरीज पारो में देखा गया था। इससे पहले एक्ट्रेस विक्रम भट्ट की सीरीज 'माया 2' से काफी चर्चा में आई थीं।

 

 

Content Writer

suman prajapati