सुशांत के वकील का खुलासा, ''4 महीने पहले परिवार ने मुंबई पुलिस को कर दिया था आगाह, बेटे की जान को है खतरा''
7/30/2020 1:25:46 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। लेकिन अभी तक भी इस सुशांत सिहं सुसाइड मामला सुलझा नही हैं। एक्टर के असली दोषी का पता नहीं चल पाया है। बीते दिनों सुशांत के परिवार ने इस मामले में बिहार पुलिस को ये मामला दर्ज करवाया था तो इसके बाद मुंबई पुलिस ने ‘यू टर्न’ ले लिया।
बता दें रविवार को सुशांत के पिता के.के. सिंह ने रेहा चक्रवर्ती समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद यह केस बिल्कुल उलट हो गया। इसी बीच सुशांत के परिवार के वकील ने एक और सनसनीखेज़ खुलासा किया है। सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने दावा करते हुए कहा कि सुशांत के परिवार ने बांद्रा पुलिस को 4 महीने पहले यह सूचना दी थी कि सुशांत सिंह राजपूत की जान को खतरा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''सुशांत के पिता ने बांद्रा पुलिस को दर्ज किए बयान में कहा था कि वो सही संगत के साथ नहीं है और कृप्या सुनिश्चित करें कि उसके साथ किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो।”
वकील विकास सिंह का कहना है कि सुशांत के निधन के बाद राजपूत परिवार ने पुलिस से कहा था कि वो जांच करे कि इस सबके पीछे किसका हाथ है। उनके दिमाग को कौन कंट्रोल कर रहा था, उनके फाइनेंस, मेडिकल ट्रीटमेंट और अन्य फैसलों पर किसका कब्जा था।
लेकिन मुंबई पुलिस ने इन सब बातों पर कोई ध्यान न देकर किसी और नजरिए से मामले की जांच की। इसके बावजूद भी कोई सुराख हाथ नहीं लगा। बस इन्ही सबके चलते अब सुशांत के परिवार ने बिहार के पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है।
सुशांत के परिवार का कहना है कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नही हैं। विकास सिंह के मुताबिक अब बिहार पुलिस इस मामले में उन लेन-देन की जांच करेगी, जो कथित रूप से रेहा चक्रवर्ती द्वारा किए गए थे और इसके लिए वो सुशांत सिंह की बैंक का दौरा भी करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत