दिवंगत संगीतकार खय्याम साहब की पत्नी का निधन, 93 की उम्र में जगजीत कौर ने ली अंतिम सांस

8/15/2021 1:21:07 PM

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई। हिंदू सिनेमा के जान माने संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर का निधन हो गया है। जगजीत कौर ने 93 साल की उम्र में 15 अगस्त (रविवार) की सुबह अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले रोड स्थित पवन हंस शमशान घाट पर किया गया। इसकी जानकारी केपीजी ट्रस्ट के प्रवक्ता द्वारा दी गई। यह ट्रस्ट खय्याम और जगजीत कौर द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बनवाया गया था।उन्होंने अपनी सारी संपत्ति इस ट्रस्ट के नाम की हुई थी।

बता दें कि खय्याम के निधन के बाद जगजीत कौर अपने परिवार में अकेली रह गई थीं। 19 अगस्‍त 2019 को 92 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्‍ट की वजह से खय्याम का इंतकाल हुआ था। उनका एक बेटा प्रदीप था जिसकी 2012 में हार्ट अटैक से मौत हो गई।


दिलचस्प थी दोनों की लव स्टोरी

जगजीत कौर और खय्याम साहब ने एक दूसरे से लव मैरिज की थी। जगजीत कौर और खय्याम की मुलाकात भी काफी दिलचस्प थी जिसके बारे में कुछ लोग ही जानते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जगजीत कौर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पहली बार खय्याम साहब से दादर रेलवे स्टेशन पर मिली थीं. जगजीत कौर ने खय्याम साहब को एक स्टॉकर समझ लिया था और वह उनसे पीछा छुड़ाने के लिए तेज रफ्तार में अपनी दिशा की ओर बढ़ती जा रही थीं। जब दोनों का सामना हुआ तब खय्याम साहब ने उन्हें बताया कि वह एक म्यूजिक कंपोजर हैं और तब जाकर जगजीत कौर ने चैन की सांस ली।

 

जगजीत कौर को बुलाते थे उमराव जान

इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे। मोहब्बत हुई तो शादी करने में देर नहीं लगी।खय्याम साहब, जगजीत कौर को अपनी उमराव जान बुलाते थे। दोनों के बीच इतना प्रेम था कि जिंदगी में भले कितनी भी मुश्किलें क्यों न आईं लेकिन  दोनों ने उन मुश्किलों का साथ में डटकर मुकाबला किया।

खय्याम और जगजीत कौर की जुगलबंदी कमाल की थी। खय्याम साहब का म्यूजिक और जगजीत कौर की आवाज दोनों जब मिल जाते थे, तो बात बन जाती है। जगजीत कौर का फिल्‍म शगुन में गाया गाना 'तुम अपना रंज-ओ-गम अपनी परेशानी मुझे दे दो' सबसे ज्‍यादा मशहूर हुआ था। 

Content Writer

Smita Sharma