लता मंगेशकर की छोटी बहन और सिंगर मीना खडीकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, स्वर कोकिला ने दी शुभकामनाएं

3/27/2021 11:42:08 AM

मुंबई: राइटर और सिंगर मीना खडीकर हाल ही में रेडियो मिर्ची का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस बात की जानकारी मीना खडीकर की बड़ी बहन और सुर कोकिला  लता मंगेशकर ने ट्वीट कर दी।

लता मंगेशकर ने मीना खडीकर की एक तस्वीर शेयर की,जिसमें वह हाथ में अवॉर्ड थामें नजर आ रही हैं। इसके साथ लता जी ने लिखा-'मेरी छोटी बहन मीना खडीकर को रेडियो मिर्ची का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (मराठी) मिला है।

मीना बहुत अच्छी संगीतकार, गायिका और लेखिका है। वो संत स्वभाव की हैं। मैं उसको आशीर्वाद देती हूं कि उसको और भी पुरस्कार मिलें।'

बना दें कि मीना खडीकर ने कई मराठी और हिंदी गाने लिखे हैं और गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक किताब 'मोठी तिची सावली' भी लिखी है। इस किताब का हिंदी अनुवाद भी आ चुका है, जिसका नाम 'लता दीदी और मैं' है। अपनी बुक में मीना कडीकर ने लता मंगेशकर की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें लिखी हैं।
 

 

Content Writer

Smita Sharma