लता मंगेशकर का परिवार नहीं चाहता शिवाजी पार्क में बने गायिका का स्मारक, भाई हृदयनाथ बोले- म्यूजिक इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाए

2/11/2022 7:36:32 PM

मुंबई. स्वर कोकिल लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। लता के निधन की खबर सुन सभी आंखें नम हो गईं थी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए थे। अंतिम संस्कार के बाद भाजपा विधायक राम कदम ने मुख्यमंत्री मंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का स्मारक बनाने का अनुरोध किया था। अब इस बारे में लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने अपना पक्ष रखा है।


रिपोर्ट के अनुसार, लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने कहा- 'पहले आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर की याद में एक म्यूजिकल इंस्टीट्यूट बनाने की सलाह दी थी, जिस पर उन्होंने सहमति भी दे दी थी। वह चाहते ही कि लता मंगेशकर की याद में उनकी संगीत की प्रतिभा को विरासत के तौर पर जिंदा रखा जाए, इसलिए अगर वह उनकी विरासत को जिंदा रखना चाहते हैं तो उनका स्मारक बनाने की बजाय म्यूजिक इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाए।'


बता दें लता ने अपने करियर में 36 भाषाओं में 25,000 से भी ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए। गानों के लिए लता को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। साल 2001 में भारत सरकार की तरफ से लता जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। साल 2009 में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑफिसर डि ला लीजन द ऑनर' से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें दो बार पद्मभूषण से भी नवाजा गया।

Content Writer

Parminder Kaur