ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी में ब्रैडली कूपर के साथ परफॉर्म करेंगी लेडी गागा

2/2/2019 7:31:45 PM

इस साल ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 24 फरवरी को होगा। इसे एकेडमी अवॉर्ड्स भी कहते हैं। इसका आयोजन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) करती है। बता दें कि इसमें शामिल की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी हो चुकी है। साथ ही, ऑस्कर में जो परफॉर्मेंस होंगे, उनकी लिस्ट भी एकेडमी ने ट्वीट कर जारी की है। 

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में लेडी गागा और ब्रैडली कूपर 'ए स्टार इज बॉर्न' के फेमस ट्रैक 'शैलो' (Shallow) पर परफॉर्म करेंगे। यह ट्रैक हाल ही में सुर्खियों में आया था, जब लेडी गागा और ब्रैडली कूपर ने लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड में इस पर परफॉर्म किया था। 

सेरेमनी में गिलियन वेल्च (Gillian Welch) और डेविड रॉलिंग्स (David Rawlings) The Ballad of Buster Scruggs फिल्म के 'When a Cowboy Trades His Spurs for Wings' सॉन्ग को पेश करेंगे। अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर हडसन 'I’ll Fight' सॉन्ग को पेश करेंगी। वहीं, 'The Place Where Lost Things Go' को पेश करने वाले स्टार के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। 

Pawan Insha