लेडी गागा ने बयां किया दिल को दहला देने वाला दर्द, बोली- 19 साल की उम्र में रेप और हुई प्रेग्नेंट, कई महीनों तक स्टूडियो में रखा बंद
5/21/2021 8:20:12 PM

मुंबई. हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ सच बयां किया है। लेडी गागा ने ओप्रा विंफ्रे के शो में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बात की है। लेडी गागा ने बताया कि उनका यौण शोषण हुआ था और वह प्रेग्नेंट हो गई थी।
लेडी गागा ने कहा- 'मैं 19 साल की थी और काम कर रही थी। एक प्रोड्यूसर ने मुझ कपड़े उतारने के लिए कहा। मैंने मना किया और मैं वहां से चली गई। उसने मुझे धमकी दी कि वे मेरा पूरा म्यूजिक बर्बाद कर देगा।'
लेडी गागा ने आगे कहा- 'पहले तो मुझे दर्द हुआ और फिर मैं सुन्न हो गई। फिर मैं कुछ दिनों के लिए बीमार रही और हफ्ते बीतते चले गए। मैंने महसूस किया कि ये तो वैसा दर्द है जो मुझे तब हुआ जब उस शख्स ने मेरा रेप किया और मुझे एक कोने में मेरे पेरेंट्स के घर पर प्रेग्नेंट छोड़ दिया था। मुझे उल्टियां हो रही थीं और मैं बीमार थी। मेरा शोषण हुआ था। मुझे कई महीनों तक स्टूडियो में लॉक रखा गया था।'
इसके अलावा लेडी गागा ने कहा- 'मैं कई साल तक साइकोटिक ब्रेक पर रही और मैं वो लड़की नहीं थी। जब मैं दर्द महसूस करती हूं तो मुझे वैसा ही महसूस होता है जैसा कि मेरे साथ रेप के बाद हुआ था। उस दौरान मैंने कई सारे MRI और स्कैन कराए थे लेकिन कुछ नहीं मिला। लेकिन आपकी बॉडी सब याद रखती है।' इसके बाद लेडी गागा धीरे-धीरे अपने जख्मों को भूल कर आगे बढ़ी।
काम की बात करें तो लेडी गागा फिल्म 'House Of Gucci' में नजर आने वाली है। ये फिल्म 24 नवंबर 2021 में रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ आज, पहले दिन होती है देवी मां के पहले स्वरुप शैलपुत्री की पूजा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

US अधिकारी ने कहा- भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हैदराबाद की अहम भूमिका