सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार पर मीडिया कवेरज और मास्क उतारकर पोज दे रहे स्टार्स पर भड़के कुशाल टंडन, सोशल मीडिया को कहा अलविदा
9/4/2021 1:18:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'बिग बॉस 13' के विनर रहे एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया, जिससे उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। उनके निधन के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री शॉक में है। बीते शुक्रवार को सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनकी मां और दोस्त शहनाज गिल बेसुध सी हालत में नजर आईं। वहीं इस दौरान मीडियाकर्मी फोटोज लेने के लिए काफी खींचतान करते नजर आए, जिसके कारण शहनाज और सिद्धार्थ की मां को शमशान घाट पहुंचने में काफी मश्कत करनी पड़ी। अब इन फोटोज और वीडियोज को देखकर सिद्धार्थ के दोस्त और एक्टर कुशाल टंडन का गुस्सा फूटा है।
सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कई स्टार्स मास्क उतारकर कैमरे के सामने पोज भी देते नजर आए। ऐसे में अब कुशाल टंडन ने पेपराजी और उन स्टार्स को आड़े हाथ लेते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- 'जो भी हो रहा है वह बेहद शर्मनाक है। अपने सिर झुका लीजिए अगर आप वास्तव में सम्मान देना चाहते हैं। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें न कि इसे फोटो खिंचवाने का अवसर समझें। दुखद, सॉरी सिड। रेस्ट इन पीस सुपरस्टार।'
ऐसी हरकत पर कुशाल को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सोशल मीडिया से विदा ही ले ली। उन्होंने लिखा, 'सोशल मीडिया से जा रहा हूं तब तक समाज में और अपने परिवार में इंसान बने रहें।'
बता दें, कुशाल के पहले खान, राहुल वैद्य, सुयश राय जैसे स्टार्स ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के दौरान मीडिया कवरेज पर अपनी भड़ास निकाली है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका के एयरस्पेस पर दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, रक्षा मंत्रालय ने कहा- 3 बसों जितना बड़ा था साइज

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

Friday special: धन की कमी से जूझ रहे हैं, आज करें ये अचूक उपाय

Broom Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखा झाड़ू-पोछा, मां लक्ष्मी को करता है प्रसन्न