रणवीर सिंह के बाद अब एक्टर कुणाल वर्मा ने खिंचवाई नेकेड तस्वीर, बोले-''जब मेहनत की है तो दिखाऊं क्यों नहीं''
8/6/2022 8:17:31 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने जब से न्यूड फोटोशूट करवाया है तब से ही वह चर्चा में हैं। रणवीर की तस्वीरों ने इंटरनेट पर आते ही बवाल मचा दिया था। सभी के लिए उनकी फोटोज सबसे हॉट टॉपिक बन गईं और जिसे देखो वही बस एक्टर की तस्वीरों के बारे में बातें करने लगा।
रणवीर सिंह के बाद इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स ने ये ट्रेंड फॉलो करना भी शुरू कर दिया। इस लिस्ट में टीवी एक्टर कुणाल वर्मा का नाम भी शामिल है। कुणाल वर्मा ने हाल ही में न्यूड तस्वीर खिंचवाई। इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-'मेरे पास खर्च करने के लिए सीमित पैसा है इसलिए मैंने इसे अपने शरीर पर खर्च करना चुना।'
तस्वीर शेयर करने के बाद कुणाल ने इंग्लिश वेबसाइट से बोल्ड फोटो को लेकर बात की। उन्होंने कहा-'मैंने अपने शरीर पर बहुत काम किया है, इसे मैं क्यो छुपाऊं। शरीर ही दिख रहा है और क्या। यह पूछे जाने पर कि क्या रणवीर ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया।' एक्टर ने कहा- 'बेशक किसी को पहल करनी होगी और रणवीर ने यह वास्तव में खूबसूरती से किया लेकिन हमारे लोगों को उसमें नग्नता दिखती है।
आप लोगों को समझा नहीं सकते। मैंने उनसे प्रेरणा ली और मुझे इसके पीछे कोई नग्नता नहीं दिखाई दी। मैंने तस्वीर लगाई है और अगर आप ध्यान से देखें तो भी मैंने मिनी या माइक्रो शॉर्ट्स पहने हैं, यह कुछ इस तरह दिखेगा।'
बीते दिनों ही रणवीर सिंह से 'पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स' (PETA) ने रणवीर को लेटर लिखकर उनसे नेकेड होने की गुजारिश की है।
इसमें लिखा था- 'हमने आपका पेपर मैगज़ीन का फोटो शूट देखा और हमें उम्मीद है कि आप हमारे लिए भी पैंट उतार देंगे। जानवरों के लिए करुणा को बढ़ावा देने के लिए, क्या आप एक नग्न पेटा में दिखाई देने पर विचार करेंगे। 'ऑल एनिमल्स है व द सेम पार्ट्स ट्राई वेगन' टैगलाइन के साथ भारत का विज्ञापन? मैंने आपके लिए पामेला एंडरसन की एक इमेज भी अटैच की है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

चार राज्यों के चुनाव नतीजे पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल 'समाधान' की जरूरत