सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे कुणाल खेमू और उनकी फैमिली, लापरवाह ड्राइवर की बदतमीजी के परेशान एक्टर ने पुलिस से की शिकायत
3/6/2022 4:29:06 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर कुणाल खेमू और एक्ट्रेस सोहा अली खान बॉलीवुड के लविंग कपल में से एक हैं। हाल ही में कपल के साथ सड़क पर एक हादसा हुआ, जिसमें उनकी और उनकी फैमिली की जान जोखिम में पड़ते हुए बाल-बाल बची। इस घटना की जानकारी कुणाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी और मुंबई पुलिस से गुजारिश की कि इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया जाए।
हादसे के बारे में बताते हुए कुणाल खेमू ने ट्विटर पर लिखा, “आज सुबह 9 बजे मैं अपनी वाइफ, बेटी और अपने पड़ोसी के दो बच्चों के साथ नाश्ते के लिए जुहू जा रहा था।
This morning at 9 am I took my wife daughter and my neighbour along with her two toddlers for breakfast and on the way in Juhu this PY registered car driver was driving recklessly not just honking and trying to overtake but then suddenly braking in front of my car. pic.twitter.com/3s48G153XK
— kunal kemmu (@kunalkemmu) March 6, 2022
इस बीच ये कार ड्राइव लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। इस शख्स ने बिना हॉर्न बजाए, ओवरटेक करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, इस ड्राइवर ने अचानक मेरी गाड़ी के सामने ब्रेक लगा दिए। इस लापरवाह ड्राइवर ने न केवल अपनी सेफ्टी के साथ खिलवाड़ किया बल्कि मेरी कार में बैठे सभी की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया। इस शख्स की वजह से मैंने बहुत मुश्किल से गाड़ी टकराने से रोका और ब्रेक लगाया। ये बेहद दर्दनाक था क्योंकि मेरी गाड़ी में उस समय बच्चे थे।”
कुणाल ने आगे कहा, फिर वह शख्स अपनी गाड़ी रोककर बाहर निकला और महिला व बच्चों के सामने गंदी गालियां देने लगा। मैंने जितने में ये सब रिकॉर्ड करने के लिए फोन निकाला, वह वहां से निकल भाग गया। मैं मुंबई पुलिस से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील करता हूं।
कुणाल खेमू की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर रिएक्ट किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले पर सांताक्रूज ट्रैफिक पुलिस जल्द ही एक्शन लेगी और आपको जानकारी देगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मक्के की फसल के बीचोबीच हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके नष्ट की फसल

PM मोदी ने सतीश कौशिक की पत्नी को भेजा शोक संदेश, शशि कौशिक बोलीं-''दुख की घड़ी में आपके पत्र ने मरहम का काम..

आनंद उत्सव से वृन्दावन का कोना कोना हुआ भक्ति रस से सराबोर, भक्तों के कल्याण के लिए की गई थी शुरुआत

झारखंड में H3N2 ने दी दस्तक, जमशेदपुर की 68 साल की महिला एच3एन2 पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट