संगीतकार राम लक्ष्मण के निधन पर कुमार सानू ने जताया दुख, बोले- ''बस यही दुआ मांग सकता हूं वह जहां भी हो, उनकी आत्मा को शांति मिले''

5/23/2021 4:50:13 PM

मुंबई. 22 अप्रैल को म्यूजिक कंपोजर राम लक्ष्मण का हार्ट अटैक से निधन हो गया। राम लक्ष्मण के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सिंगर कुमार सानू ने राम लक्ष्मण के निधन पर शोक जताया है और उनके जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं।


कुमार सानू ने कहा- 'राम लक्ष्मण जी मुझे प्यार से 'कुमार जी' के नाम से बुलाते थे। गाना सिखाते समय हमेशा सिंगर के साथ एक दोस्त की तरह बात करते थे। अगर कभी गाना गाते समय कुछ दिक्कत होती थी तो वह यह कहकर हिम्मत देते थे कि कोशिश करो...मैं हूं न। घबराने की जरूरत नहीं। हमेशा हौंसला अफजाई करते थे। कहते थे तुम गाना गा सकते हो। उनके इसी स्वभाव और सहजता की वजह से वह सभी कलाकारों के बीच मशहूर थे।'


कुमार सानू ने आगे कहा- 'उन्हें याद करते हुए एक चीज जो हमेशा दिमाग में आता है, वह है उनका स्वभाव। वह एक शानदार इंसान होने के साथ खुशमिजाज और मीठा बोलने वाले व्यक्ति थे। मैंने कभी भी उन्हें गुस्से में नहीं देखा। उनका इस तरह से जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। अब उनके लिए बस यही दुआ मांग सकता हूं कि वह जहां भी हो, उनकी आत्मा को शांति मिले।'


इसके अलावा कुमार सानू ने कहा- 'उनकी सबसे खास बात थी कि वह हमेशा साथ में काम करने वाले सिंगर्स का हौसला बढ़ाते थे। मुझे आज भी याद है कि रिकॉर्डिंग खत्म हो जाने के बाद भी उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान रहती थी। उनके निधन के बाद यह सोचकर काफी ज्यादा बुरा लग रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं है। उन्होंने कई शानदार गाने कम्पोज किए हैं और साथ में सिंगर्स की आगे बढ़ने में मदद की है।'


बता दें कुमार सानू और राम लक्ष्मण ने साथ मिलकर 'हम साथ-साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन' सहित कई फिल्मों में काम किया।

Content Writer

Parminder Kaur