KRK का ट्वीट- '10 मार्च को अगर योगी जी की हार नहीं हुई, तो कभी नहीं लौटूंगा भारत', यूजर्स बोले-थूक कर मत चाट लेना
2/17/2022 4:27:41 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. उत्तरप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। अलग-अलग पार्टीज जमकर अपना प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सरेआम ललकारा है। उनका कहना है कि अगर योगी यूपी से जीतते हैं तो वह कभी इंडिया नहीं लौंटेगे। अपने इस बयान के बाद केआरके हमेशा की तरह लोगों के निशाने पर आ गए हैं और खूब ट्रोल भी हो रहे हैं।
केआरके ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा-''आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली!''
आज मैं वचन लेता हूँ कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली!
— KRK (@kamaalrkhan) February 17, 2022
बस इस टवीट के बाद वो लोगों के निशाने आ गए। एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा- ''देखना थूक के मत चाट लेना, क्योंकि आएंगे तो योगी जी ही.''
देखना थूक के मत चाट लेना
— सचिन गुप्ता🇮🇳 (@SachinG15466942) February 17, 2022
क्योंकि आएंगे तो योगी जी ही
🤔🙄😄😄
दूसरे ने लिखा- 'दोबारा इंडिया न आने के लिए धन्यवाद.'
अन्य ने लिखा- 'देखो,promise तोड़ना मत.'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

Srimad Bhagavad Gita: श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप से जानें यज्ञ के रूप और सबसे अच्छा यज्ञ

मुंबई में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया