कृतिका कामरा की ''बंबई मेरी जान'' बनीं लंदन में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय OTT सिरीज

9/14/2023 2:59:23 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक अभूतपूर्व क्षण में, बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री कृतिका कामरा आगामी सिरीज़ "बंबई मेरी जान" में गैंगस्टरों की गंभीर दुनिया में कदम रखेंगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और शुजात सौदागर द्वारा निर्दर्शित, यह शो भारतीय कहानी कहने की सीमाओं को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। 

आजादी के बाद के बॉम्बे की पृष्ठभूमि पर आधारित, जहां सड़कें अपराध और साज़िश से भरी हुई हैं, "बंबई मेरी जान" एक बेहतरीन थ्रिलर होने का वादा करती है। यह कहानी शहर की छाया में छिपी अराजकता और खतरे के बीच अपने परिवार की रक्षा करने के लिए एक ईमानदार पुलिसकर्मी के अथक प्रयास के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सिरीज़ में कृतिका कामरा एक गैंगस्टर का किरदार में नज़र आएंगी, जिससे उनकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। 

"बंबई मेरी जान" ने अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर वाली पहली भारतीय OTT सिरीज़ बनकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह महत्वपूर्ण अवसर 12 सितंबर को लंदन के जीवंत शहर में हुआ, जिसने 14 सितंबर को भारत में आधिकारिक रिलीज़ से पहले वैश्विक दर्शकों को शो की मनोरंजक दुनिया की एक झलक पेश की। 

इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, कृतिका कामरा ने कहा, "मैं 'बंबई मेरी जान' का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं, एक शो जो भारतीय कॉन्टेंट में कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाता है। लंदन में अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। मैं इस रोमांचक यात्रा का अनुभव करने के लिए दुनिया भर के दर्शकों का इंतजार और नहीं कर सकती। मैं 'बंबई मेरी जान' का हिस्सा बनकर बिल्कुल रोमांचित हूं, एक ऐसा शो जो न केवल कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाता है बल्कि एक अभिनेता के रूप में मुझे चुनौती भी देता है। स्वतंत्रता के बाद के बॉम्बे युग में एक गैंगस्टर की भूमिका में कदम रखना एक परिवर्तनकारी अनुभव रहा है। यह किरदार मेरे द्वारा पहले निभाए गए किरदारों से अलग है और इसने मुझे अपनी कला के नए आयाम तलाशने का मौका दिया है। लंदन में 'बंबई मेरी जान' का अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर इस प्रोजेक्ट से जुड़े हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह भारतीय कॉन्टेंट की बढ़ती वैश्विक अपील और मनोरम कथाएँ बनाने के हमारे प्रयासों की मान्यता का प्रतीक है। हमने जो हासिल किया है उस पर मुझे बेहद गर्व है।"

यह प्रीमियर न केवल "बंबई मेरी जान" के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय OTT कॉन्टेंट के लिए नए क्षितिज भी खोलता है।

Content Editor

Jyotsna Rawat