''शर्मनाक! यह न्यूज नहीं, न ही यह मनोरंजन है'' सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार पर मीडिया कवरेज को लेकर फूटा कृति सेनन का गुस्सा

9/5/2021 5:31:05 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 2 सितंबर को एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से आज हर कोई हताश हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में उनके जाने से शोक की लहर है। वहीं उनके निधन के बाद शमशान घाट से वायरल होने वाले उनके और उनकी फैमिली-करीबियों के निजी वीडियो और फोटोज बेहद दिल तोड़ देने वाले है। बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स ने सिद्धार्थ के निधन पर होने वाली मीडिया कवरेज पर अपनी भड़ास निकाली है। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी मीडिया में चल रही सिद्धार्थ के निधन की खबरों पर अपना गुस्सा निकाला है।

PunjabKesari


कृति सेनन ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबरों को मीडिया की ओर से कवर करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं और साथ ही आलोचना भी की है।

PunjabKesari


एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'हमारे मीडिया, फोटोग्राफरों और यहां तक कि ऑनलाइन पोर्टलों को इतना असंवेदनशील देखकर मेरा दिल टूट जाता है। शर्मनाक! यह "न्यूज" नहीं है, न ही यह "मनोरंजन" है! कुछ सीमाएं खींचो! विवेक रखो! पहले भी कहा, अब फिर कह रही हूं! अंतिम संस्कार को कवर करना बंद करो! अपने सबसे कमजोर समय में अपने कैमरे को अपने चेहरे पर फ्लैश करके निजी नुकसान से निपटने वाले लोगों को परेशान करना बंद करें! और किस लिए? कुछ पोस्ट? ऑनलाइन पोर्टल और चैनल समान रूप से दोषी हैं। फैसला लो, उन तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट न करें! असंवेदनशील पोस्ट के कैप्शन में सिर्फ "दिल दहला देने वाला" लिखकर संवेदनशीलता का ढोंग करना बंद करें।'

PunjabKesari

 

एक और पोस्ट में कृति सेनन ने लिखा, 'वो तुम्हें इंसान नहीं समझते, इसलिए नहीं है कोई लाइन, न कोई बाउंड्री है। तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला जिस्म नहीं। सब तस्वीर लेने का एक मौका है, जितना हो सके।'

PunjabKesari


बता दें, कृति सेनन ने सिद्धार्थ शुक्ला से पहले एक्टर सुशांत सिहं राजपूत के अंतिम संस्कार पर वायरल होने वाले वीडियोज और फोटोज पर खूब भड़ास निकाली थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News