कोरोना कहर के बीच कृति सेनन ने बढ़ाया लोगों का मनोबल, बोलीं-''कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी जाति, धर्म क्या है...''

5/12/2021 3:58:06 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बॉलीवुड स्टार्स खुलकर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं कई स्टार्स लोगों को इस संकट के समय में प्रेरित करने का काम भी कर रहे हैं। वहीं अब एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपने फैंस से परेशान लोगों की मदद करने की अपील की है।


हाल ही में मीडिया के साथ बाचचीत में कृति ने कहा, 'आज भारत कुछ ऐसी लड़ाई लड़ रहा है जो अमीर-गरीब, युवा-बूढ़े, पुरुष-महिला के बीच अंतर नहीं करती। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी जाति क्या है, आपका धर्म क्या है या आप कहां से आए हैं या आप क्या करते हैं। यह क्या है हम सभी को समान रूप मार रहा है और यह हमें कड़ी टक्कर दे रहा है।'


कृति ने आगे कहा, 'अस्पतालों के बाहर लोगों की भीड़ देखकर मेरा दिल टूट गया है। मेडिकल फ्रंटलाइन कार्यकर्ता दिन-रात काम कर रहे हैं। हर दिन लोगों की जान बचाने की कोशिश करते हैं।' 
बता दें, कृति सेनन सोशल मीडिया और फंड रेजिंग के जरिए लोगों में जागरूकता फैला रही है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए धन इकट्ठा करना है। 

Content Writer

suman prajapati