टाइगर से तुलना करने पर बहन कृष्णा श्रॉफ को होती थी परेशानी, बोलीं-अब मुझे इसकी आदत...

7/17/2021 1:34:32 PM

मुंबई. एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। कृष्णा ने अभी फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हाल ही में कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा कि लोग उन्हें जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन के रूप में जानते हैं। जिससे वह काफी परेशान हो जाती थी।


कृष्णा ने कहा- 'एक समय था जब मुझे यह चीजें परेशान करती थी, लेकिन अब मुझे इसकी आदत पड़ गई है। मैं हमेशा सिल्वर लाइनिंग को देखने वाली हूं। कौन कहेगा कि उनका टाइगर श्रॉफ जैसा भाई है। जिसके साथ वह बड़ी हुई हैं।'


कृष्णा ने आगे कहा- 'आप किस फैमिली में जन्म लेंगे यह आपके हाथ में नहीं होता है। आपकी जिंदगी कैसी होगी यह भी आपके हाथ में नहीं होता है, लेकिन जब आप सिलेब्रिटी परिवार में जन्म लेते हैं तो लगातार आपके बारे में बात होती है। लोग आपको जज करते हैं। ऐसे में आपकी जिंदगी काफी मुश्किल से भरी होती है।'


इसके अलावा कृष्णा ने कहा- 'मुझे जो अपने परिवार से मिला उस पर गर्व है। फिटनेस को लेकर मेरी दिलचस्पी ज्यादा है। इसलिए मैं इस में आगे बढ़ना चाहती हूं। मैं जिस फैमिली से आती हूं। उससे अलग जाकर अपने लिए एक खास पहचान बनाना मुश्किल हैं, लेकिन फिटनेस की वजह से मैं अपनी एक खास पहचान बना सकती हूं।' बता दें हाल ही में कृष्णा राशी सूद के गाने 'किन्नी किन्नी वारी' के साथ म्यूजिक डेब्यू किया है। जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।

Content Writer

Parminder Kaur