कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देखिए जैकी भगनानी का 'कृष्णा महामंत्र'
8/11/2020 2:52:36 PM

नई दिल्ली। अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी और उनके लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने हाल ही में भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए मंत्रमुग्ध कर देने वाले पोस्टर के साथ अपने इस नए गाने की घोषणा की थी। और अब जन्माष्टमी के अवसर पर, जैकी और जेजस्ट म्यूजिक ने अपना पहला भक्तिमय ट्रैक 'कृष्णा महामंत्र' रिलीज कर दिया है और निस्संदेह, यह तक का सबसे शांतिमय ट्रैक है।
जेजस्ट म्यूजिक ने शेयर की पोस्ट
परमात्मा के सुखदायक उत्सव के साथ, कृष्णा महामंत्र के जरिये कृष्ण की शक्ति का सार पेश किया गया है और इसी के साथ, जैकी के लेबल से एक ओर रत्न का जन्म हो गया है।जेजस्ट म्यूजिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है।
We feel super blessed to give you all the divine melody on this auspicious day of Lord Krishna’s birthday! Check out the #Janmashtami special melody with @vipinaneja
— JjustMusic (@Jjust_Music) August 11, 2020
Happy Janmashtami to everyone! @jackkybhagnani @musicmanisha#JjustMusic #KrishnaMahamantra #HareKrishnaHareRama pic.twitter.com/Vi55xx8dYD
उनके लेबल, जेजस्ट म्यूजिक ने हाल ही में अपनी स्थापना का एक साल पूरा किया है। कुछ दिन पहले, जैकी भगनानी ने घोषणा करते हुए साझा किया था कि 'कृष्णा महामंत्र' नामक एक नया गीत जन्माष्टमी पर रिलीज किया जाएगा जिसके मंत्रमुग्ध कर देने वाले पोस्टर को सभी से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
जन्माष्टमी पर रिलीज होगा गाना
यह गाना जन्माष्टमी पर रिलीज होगा और विपिन अनेजा द्वारा रचित व गुनगुनाया गया एक सुंदर मंत्र है और जेजस्ट म्यूजिक द्वारा निर्मित है।सकारात्मकता का सबसे बड़ा गाना भी उनके लेबल जेजस्ट म्यूजिक द्वारा दिया गया था- जो बहुत हिट हुआ था।
गीत 'मुस्कुराएगा इंडिया' में अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, कृति सेनन, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुर्राना, राजकुमार राव इत्यादि कलाकार नज़र आए थे। उनके लेबल के तहत निर्मित सभी गानों को बेहद पसंद किया गया है और बड़ी सफलताएं हासिल करने में कामयाब रहे हैं। और अब इस पावन अवसर पर, हमारे पास कृष्ण महामंत्र है जिसके साथ हम भक्ति के रंग में डूब कर, कृष्ण के जन्म का जश्न मना सकते है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ आज, पहले दिन होती है देवी मां के पहले स्वरुप शैलपुत्री की पूजा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

US अधिकारी ने कहा- भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हैदराबाद की अहम भूमिका