नेपोटिज्म पर बोले कृष्णा अभिषेक 'तो क्या हुआ मैं गोविंदा का भांजा हूं, वो मेरे लिए काम करने नहीं आते

8/11/2020 10:31:33 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ी हुई है। आए दिन किसी न किसी स्टार का इस मामले पर बयान सामने आता रहता है। हाल ही में एक्ट्रेस कृष्णा अभिषेक ने नेपोटिज्म को लेकर सफाई पेश की है। उनका कहना है कि भले वो गोविंदा के भांजे है, लेकिन उन्होंने खुद मेहनत करके अपनी  पहचान बनाई है।


हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि हर किसी का अपना स्ट्रगल होता है। हां तो क्या हूं मैं गोविंदा का भांजा हूं, लेकिन मुझे अपना काम खुद करना पड़ा है। वो मेरी जगह आकर काम नहीं करते, वो मेरे कोई काम नहीं करने आते। हां ये हो सकता है कि वो मुझे काम दिलवा दें, लेकिन फिर भी बात तो अपने काम के ऊपर होती है, अपने टैलेंट के ऊपर होती है। इसमें नेपोटिज्म की कोई भूमिका नही है।


एक्टर ने आगे कहा कि ये बात कोई मायने नहीं रखती कि आप किसी फिल्मी परिवार से नाता रखते हैं। मैं खुद एक फिल्म परिवार से हूं, ऐसे में वरुण धवन की पोजिशन में होना चाहिए था। लेकिन मैं जो भी कर रहा हूं, अपने दम पर कर रहा हूं। अपने दम पर संघर्ष कर रहा हूं। वरुण धवन के पिता और फिल्म निर्माता को भी ऐसा लगता होगा कि उन्हें किसी और जगह होना चाहिए। लेकिन हर किसी का अपना संघर्ष होता है और जर्नी होती। वो लोग जो बातें बना रहे हैं, ये वो लोग हैं जो घर पर हैं और कोई काम नहीं कर रहे। 


काम की बात करें तो इन दिनों कृष्णा टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आते हैं। शो में एक्टर सपना के किरदार में नजर आते है। 
 
 

Edited By

suman prajapati