कर्टनी कार्दिशियन ने फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, ब्लैक मिनि ड्रेस में फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स
11/15/2021 1:13:01 PM

लंदन: माॅडल किम कार्दिशियन की बहन और एक्ट्रेस कर्टनी कार्दिशियन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड एंड हाॅट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
कर्टनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें सोशल साइट्स पर बार-बार देखा जा रहा है। लुक की बात करें तो कर्टनी ने डेविड कोमा की मिनी ड्रेस कैरी की है।
वहीं कुछ तस्वीरों में उन्होंने ब्लैक लैदर कोट कारी किया है। कर्टनी ने अपने लुक को डार्क मेकअप, शाॅर्ट हेयर्स और ब्राउन लिपस्टिक से कंप्लीट किया है। तस्वीरों में कर्टनी स्टाइलिश अंदाज में पोज देती दिख रही हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कर्टनी ने पिछले महीने ही बाॅयफ्रेंड ट्रैविस संग सगाई की हैं। ट्रैविस ने कर्टनी को बीच किनारे लाल फूलों और मोमबत्तियों के बीच प्रपोज किया था।
इसके बाद उन्होंने इंस्टा पर "फॉरएवर" लिख कई तस्वीरें शेयर की थीं। ट्रैविस से सगाई करने से पहले Scott Disick को डेट कर चुकी हैं। Scott Disick और कार्टन के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम Mason Penelope और Reign हैं। वहीं ट्रैविस बार्कर की पहले भी दो बार शादी हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन